
cuttack T20
कटक। भारत और दक्षिण
अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान कटक के बाराबती स्टेडियम में दर्शकों
का शर्मसार कर देने वाला रूप देखने को मिला। टीम इंडिया के घटिया प्रदर्शन से नाराज
दर्शकों ने दक्षिण अफ्रीकी पारी के दौरान मैदान में बोतलें फेंकी। इससे दो बार मैच
रोकना पड़ा और 50 मिनट से ज्यादा समय तक मैच रूका रहा। मैच के दौरान पहली बार
भारतीय पारी के बाद बोतलें फेंकी गई। दूसरी बार 11वें ओवर में बोतलें फेंकी गई
जिसके बाद मैच 27 मिनट रूका रहा। इस दौरान खिलाड़ी मैदान में रहे और सुरक्षाकर्मी
सीमारेखा के पास तैनात हो गए।




Published on:
06 Oct 2015 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
