19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोनी ने लोकेश राहुल से कहा,कान में रूई डाल देना

भारत के क्रिकेटर लोकेश राहुल को ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ने दी थी सिर फोड़ने की धमकी

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Sep 09, 2015

lokesh rahul

lokesh rahul

नई दिल्ली। टीम इंडिया
के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने अपने पहले टेस्ट से जुड़े उस अनुभव को साझा किया
है जिसके बारे में सोच कर उन्हें आज भी हंसी आती है। राहुल ने कहा, वो मेरे
अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का पहला दिन था। एमएसजी टेस्ट के पहले दिन का अंतिम ओवर
फेंका जा रहा था। सामने ब्रैड हेडिन बल्लेबाजी कर रहे थे। गेंद डाल रहे थे मोहम्मद
शमी।



शमी की गेंदों से हेडिन को काफी परेशानी हो रही थी। हेडिन को कई बार चोट लगी।
उस वक्त मैं शॉर्ट लेग पर खड़ा था। मैंने उन्हें कुछ कहा। इसके बाद हेडिन ने भी पलट
कर जवाब दिया। इसके बाद मैंने भी उन्हें कुछ कहा। अंत में हेडिन ने कहा कि जब मिशेल
जॉनसन गेंदबाजी करेगा तो तुम्हारा सिर फोड़ देगा।


जब मैच खत्म हुआ और टीम ड्रेसिंग
रूम में पहुंची तो कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने उस घटना को लेकर मुझसे सवाल किया।
धोनी ने मुझसे पूछा कि क्या मैंने हेडिन से कुछ कहा था। मैंने कहा,हां। इसके बाद
धोनी ने मुझसे कहा, जब बल्लेबाजी करने जाओ तो कान में रूई डाल देना क्योंकि अब तुम
बहुत सुनने वाले हो। इसके बाद वहां हर कोई हंसने लगा। लोकेश राहुल ने पांच टेस्ट
में 2 शतकों के साथ 256 रन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें

image