श्रीलंकाई क्रिकेटर ने कहा, निश्चिततौर पर सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट की कमान संभालने के बाद गजब का काम किया। मेरे विचार में वह एक महान कप्तान थे। यहां कोलकाता में बंगाल क्रिकेट संघ के विजन 202 प्रोग्राम में एक स्पिन बॉलिंग सलाहकार के रूप में आए हुए मुरलीधरन ने रवि शास्त्री के गांगुली को अपनी सूची में जगह नहीं देने के मुद्दे पर कहा कि यह अपनी-अपनी सोच की बात है और हर किसी की अलग सोच होती है। शायद वह गांगुली का नाम मिस कर गए हों, लेकिन मैं इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना चाहूंगा।