यिनलौंग प्रजाति के डायनासोर के अवशेष 2002 में खोजे गये थे। अनुसंधानकर्ताओं ने खोपड़ी और पैर के अवशेष से नए डायनासोर का ढांचा तैयार किया और इसकी तुलना सेराटोप्सिया परिवार के डायनासोर से की।यूनीवर्सिटी के जियोलॉजिकल साइंसेज प्रोग्राम में प्राणिविज्ञान की प्रोफेसर कैथरीन फोर्स्टर ने कहा, एक ही जगह से दो प्रजातियों के अवशेष मिलने से यह स्पष्ट है कि यहां हमें जितना पता चला है, उससे कहीं ज्यादा विविधता है।
इस नई प्रजाति के मिलने से अनुसंधानकर्ताओं को सेराटोप्सिया परिवार के उद्भव के बारे में ज्यादा जानकारियां जुटाने का मौका मिलेगा। हुआलियानसेराटॉप्स लगभग 16 करोड़ वर्ष पहले पाए जाते थे। नए अनुसंधान से खुलासा हुआ है कि सींग वाले शाकाहारी डायनासोर जुरासिक काल के अंत में मांसाहारी डायनासोरों के साथ विचरण करते थे।