चीन के शिनजिंयाग प्रांत में डायनाशोर की नई प्रजाति का पता चला

डायनासोर की नई शाहाकारी प्रजाति हुआलियानसेराटॉप्स वुकाईवानेंसिस का पता चला है जो स्पेनियल के आकार का होता था और अपने पिछले पैरों पर खड़ा हो सकता था

less than 1 minute read
Dec 11, 2015
dinosaur
नई दिल्ली। डायनासोर की नई शाहाकारी प्रजाति हुआलियानसेराटॉप्स वुकाईवानेंसिस का पता चला है जो स्पेनियल (शिकारी कुत्ते की एक किस्म) के आकार का होता था और अपने पिछले पैरों पर खड़ा हो सकता था। अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक डायनासोर की यह प्रजाति सींग वाले डायनासोरों की सबसे पुरानी प्रजाति यिनलौंग डाउनसी के समकालीन है। हुआलियानसेराटॉप्स डायनासोरों का शरीर मजबूत और भारी-भरकम होता था। यह काफी हद तक यिनलौंग से मिलते-जुलते हैं।

जॉर्ज वाशिंगटन यूनीवर्सिटी में प्राणि विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर रोनाल्ड वीनट्रॉब और जेम्स क्लार्क तथा चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के प्रोफेसर शू शिंग के नेतृत्व वाले एक दल ने चीन के शिनजिंयाग प्रांत में एक ही स्थान से डायनासोर की दोनों प्रजातियों के कंकाल के अवशेष खोज निकाले।

यिनलौंग प्रजाति के डायनासोर के अवशेष 2002 में खोजे गये थे। अनुसंधानकर्ताओं ने खोपड़ी और पैर के अवशेष से नए डायनासोर का ढांचा तैयार किया और इसकी तुलना सेराटोप्सिया परिवार के डायनासोर से की।यूनीवर्सिटी के जियोलॉजिकल साइंसेज प्रोग्राम में प्राणिविज्ञान की प्रोफेसर कैथरीन फोर्स्टर ने कहा, एक ही जगह से दो प्रजातियों के अवशेष मिलने से यह स्पष्ट है कि यहां हमें जितना पता चला है, उससे कहीं ज्यादा विविधता है।

इस नई प्रजाति के मिलने से अनुसंधानकर्ताओं को सेराटोप्सिया परिवार के उद्भव के बारे में ज्यादा जानकारियां जुटाने का मौका मिलेगा। हुआलियानसेराटॉप्स लगभग 16 करोड़ वर्ष पहले पाए जाते थे। नए अनुसंधान से खुलासा हुआ है कि सींग वाले शाकाहारी डायनासोर जुरासिक काल के अंत में मांसाहारी डायनासोरों के साथ विचरण करते थे।
Published on:
11 Dec 2015 04:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर