सुप्रीम कोर्ट के क्रिकेट प्रशासन में सुधार संबंधी लोढा समिति की सिफारिशों को हाल में स्वीकार करने के मद्देनजर दिग्गज क्रिकेट प्रशासक एवं सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) के सचिव निरंजन शाह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व उपाध्यक्ष निरंजन सहित चार शीर्ष अधिकारियों के पद से हटने की एससीए ने पुष्टि कर दी है।