15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : मार्कशीट-सर्टिफिकेट के लिए रोल नंबर की नहीं पड़ेगी जरूरत…

मार्कशीट-सर्टिफिकेट के लिए अब विद्यार्थी का नाम ही काफी, लाखों विद्यार्थियों राहत

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Jul 03, 2017

No need of roll number for marksheet and certifica

No need of roll number for marksheet and certificate in board exam

अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से अंकतालिका अथवा प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपि लेने के लिए अब विद्यार्थियों को अपने रोल नंबर के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस समस्या से निपटने के लिए बोर्ड प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। जल्द ही विद्यार्थियों को आवेदन में अपना नाम, पिता का नाम और विद्यालय का नाम लिखने भर से ही कुछ ही देर में दस्तावेज की प्रतिलिपि उपलब्ध हो जाएगी। बोर्ड में प्रदेश
के रोजाना हजारों विद्यार्थी अथवा अभिभावक पुरानी परीक्षाओं की अंकतालिका अथवा प्रमाण-पत्र की प्रतिलिपि के लिए आवेदन करते हैं। मुश्किल तब होती है, जब बरसों पूर्व परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को रोल नंबर याद नहीं रहता। एेसे में बोर्ड कर्मचारी दस्तावेज की प्रतिलिपि उपलब्ध कराने से हाथ खड़े कर देते हैं।

मुश्किल आती है रोल नंबर ढूंढने में
रोल नंबर नहीं होने की वजह से बोर्ड कार्मिक संबंधित विद्यार्थी को जिस विद्यालय से पढ़ाई की थी वहां जाकर रिकॉर्ड से अपना रोल नंबर लेकर आने की सलाह देते हैं। नौकरी अथवा व्यवसाय के लिए अपना मूल स्थान छोड़कर कहीं और बस चुके एेसे विद्यार्थी पहले तो अजमेर बोर्ड कार्यालय आते हैं। फिर स्कूल जाना पड़ता है। स्कूल में कर्मचारी छुट्टी पर होने
अथवा रिकॉर्ड नष्ट होने की वजह से रोल नंबर मिलना मुश्किल हो जाता है।

रिकॉर्ड ढूंढना मुश्किल
बोर्ड प्रशासन का तर्क था कि सिर्फ नाम के आधार पर रिकॉर्ड ढूंढना आसान नहीं है। एक ही नाम के हजारों विद्यार्थी होने की वजह से भी अधिकारी इसको अनदेखा करते रहे हैं। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बी. एल. चौधरी ने इसका हल निकालने की कवायद शुरू करा दी है।

करना पड़ता है इंतजार
अमूमन एेसी स्थिति में संबंधित विद्यार्थी किसी तरह जान-पहचान निकालकर दस्तावेज की प्रतिलिपि के लिए जुगाड़ बिठाते हैं। जिनकी पहचान नहीं होती वे बोर्ड कार्मिकों से मिन्नत करते हैं। इसके बाद दस्तावेज 15-20 दिन में उपलब्ध हो पाते हैं।

&बरसों से चली आ रही इस समस्या का हल तो निकालना ही होगा। जल्द ही एेसी व्यवस्था शुरू हो जाएगी जिसमें विद्यार्थी के नाम, पिता व विद्यालय के नाम और परीक्षा उत्तीर्ण करने के वर्ष के आधार पर ही शीघ्र दस्तावेज उपलब्ध हो जाएंगे।
प्रो. बी. एल. चौधरी, अध्यक्ष माशिबो

ये भी पढ़ें

image