पुरूषों में गत चैंपियन और शीर्ष वरीय जोकोविच ने अपने एकल राउंड के पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया के चूंग हियोन को लगातार सेटों में 6-3 6-2 6-4 से पराजित किया। मेलबोर्न पार्क में 35 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में सर्बियाई खिलाड़ी ने मैच में कुल 40 विनर्स लगाए जबकि चूंग केवल 16 पर सिमट गए। पुरूष एकल के अन्य अहम मुकाबलों में 14वीं सीड फ्रांस के जाइल्स सिमोन ने कनाडा के वासेक पोसपिसिल को 6-7 6-3 6-2 6-4 से, 12वीं सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने हालैंड के थिएमो डी बाकेर को 6-7 7-5 6-2 6-4 से , छठी सीड चेक गणराज्य के टामस बेर्दिच ने भारत के यूकी भांबरी को 7-5 6-1 6-2 से हराकर दूसरे दौर का टिकट कटाया।