12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आस्ट्रेलियन ओपन 2016 : सेरेना-नोवाक का विजयी आगाज 

गत चैंपियन सेरेना विलियम्स तथा नंबर एक पुरूष खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में अपने खिताब बचाओ अभियान की विजयी शुरूआत की

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Jan 18, 2016

Novak Djokovic

Novak Djokovic

मेलबोर्न। विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी और गत चैंपियन सेरेना विलियम्स तथा नंबर एक पुरूष खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में अपने खिताब बचाओ अभियान की विजयी शुरूआत करते हुए सोमवार को दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया। चोट की वजह से पिछले चार महीनों के अंतराल में पहला टूर मैच खेल रहीं सेरेना ने इटली की कैमिला जियार्जी को सीधे सेटों में 6-4, 7-5 से हराया। सेरेना को कैमिला से कड़ी टक्कर मिली और वह पहले सेट में 1-4 से पिछड़ीं जबकि दूसरे सेट में इतालवी खिलाड़ी ने 5-5 से बराबरी की। लेकिन अनुभवी सेरेना ने कैमिला को गलतियां करने पर मजबूर करते हुए जीत दर्ज की।

पुरूषों में गत चैंपियन और शीर्ष वरीय जोकोविच ने अपने एकल राउंड के पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया के चूंग हियोन को लगातार सेटों में 6-3 6-2 6-4 से पराजित किया। मेलबोर्न पार्क में 35 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में सर्बियाई खिलाड़ी ने मैच में कुल 40 विनर्स लगाए जबकि चूंग केवल 16 पर सिमट गए। पुरूष एकल के अन्य अहम मुकाबलों में 14वीं सीड फ्रांस के जाइल्स सिमोन ने कनाडा के वासेक पोसपिसिल को 6-7 6-3 6-2 6-4 से, 12वीं सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने हालैंड के थिएमो डी बाकेर को 6-7 7-5 6-2 6-4 से , छठी सीड चेक गणराज्य के टामस बेर्दिच ने भारत के यूकी भांबरी को 7-5 6-1 6-2 से हराकर दूसरे दौर का टिकट कटाया।

15वीं सीड बेल्जियम के डेविड गोफिन ने यूक्रेन के सर्गेई स्टाकोवस्की को कड़े मुकाबले में 3-6 6-3 6-4 6-4 से, सातवीं सीड जापान के केई निशिकोरी ने जर्मनी के फिलीप कोलश्रेबर को 6-4 6-3 6-3 से हराया जबकि 22वीं वरीय क्रोएशियाई खिलाड़ी इवो कार्लोवचि तीसरे सेट के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर मैच से हट गये जिससे अर्जेटीना के विपक्षी खिलाड़ी फेडरिको डेलबोनिस ने दूसरे दौर में प्रवेश किया।

ये भी पढ़ें

image