15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आम फोन भी बनेगा स्मार्ट

अब आप अपने साधारण फीचर फोन पर भी फ्री मैसेजिंग ऎप का फायदा उठा सकते हैं। फोन में इंटरनेट ..

less than 1 minute read
Google source verification

image

Super Admin

Jan 16, 2015

अब आप अपने साधारण फीचर फोन पर भी फ्री मैसेजिंग ऎप का फायदा उठा सकते हैं। फोन में इंटरनेट ब्राउजर होना जरूरी है। आप इसे मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका ने अपना सबसे बड़ा फ्री चैट ऎप "मिक्सिट" भारत में भी लॉन्च कर दिया है।

यह स्मार्टफोन पर भी चलेगा। किसी साधारण फीचर फोन में इसे डाउनलोड करने के लिए 57333 पर मिक्सिट लिख एसएमएस करना होगा। बाकी जानकारी जवाब में मिल जाएगी।

हिंदी में कर सकते हैं मैसेज
इस ऎप के जरिए आप हिंदी और अंग्रेजी में चैट कर सकते हैं। अगले 6 महीने में इसे 10 भारतीय भाषाओं से जोड़ा जाएगा। इस पर 140 कैरेक्टर्स के बजाय 300 कैरेक्टर्स से ज्यादा लिखे जा सकते हैं।

इधर, फेसबुक का पेपर ऎप
फेसबुक ने पेपर ऎप पेश किया है, जिसके जरिए मोबाइल फोन पर पत्र-पत्रिकाएं पढ़ना आसान हो जाएगा।

फेसबुक का दावा है, ऎप खबरों को रोचक तरीके से नए डिजाइन में प्रस्तुत करेगा। हालांकि फेसबुक ने यह नहीं बताया कि कौनसे पत्र या पत्रिकाएं इससे जुड़ेंगे। लेकिन एक वीडियो के मुताबिक न्यूयॉर्क टाइम्स, टाइम मैगजीन, यूएसए टुडे, हफिंगटन पोस्ट आदि उपलब्ध होंगे।