
More sex during south africas world cup
न्यूयॉर्क में एक अजीबोगरीब मामले सुनने में आया। यहां एक बुजुर्ग महिला ने युवा पड़ोसन के घर से सेक्स के दौरान 'आई.एस. कमाल है' की आवाजें सुनीं, जिसके बाद उसने पुलिस को मौके पर बुला लिया।
एक वेबसाइट सीबीएस58 के अनुसार, विस्कॉन्सिन प्रांत के ब्राउन डीअर की रहने वाली वृद्धा (82) ने पड़ोसन को सेक्स के दौरान यह कहते सुना कि आतंकवादी संगठन 'इस्लामिक स्टेट (आईएस) कमाल का है।' इसके बाद उसने पुलिस को फोन किया और फौरन मौके पर पहुंचने का अनुरोध किया।
पुलिस ने हालांकि वृद्धा को सलाह दी कि दोबारा 'आईएस' की आवाज आने पर उन्हें कॉल बैक करे। ब्राउन डीअर की पुलिस के प्रमुख माइकल कास ने इस बारे में ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा, ''संभवत: 'देखा कुछ, कहा कुछ' वाली बात थोड़ी ज्यादा आगे बढ़ गई?"
वहीं, ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने इस पोस्ट के वायरल होने पर इस बारे में खूब मजाक किया और जमकर कयास भी लगाए। कुछ ने कहा कि इसकी सूचना देने वाली वृद्धा को अपनी दवा वक्त से लेने की जरूरत है। वहीं कुछ ने बुजुर्ग महिला का बचाव किया।

Published on:
23 Dec 2015 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
