23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘एनडीए सरकार में हमारे समाज को सम्मान मिला’, महाराजा सुहेलदेव विजयोत्सव पर बोले ओपी राजभर

कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने महाराजा सुहेलदेव के योगदान की सराहना की और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Jun 10, 2025

PC: IANS

PC: IANS

ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि प्राचीन काल में आक्रांता सालार गाजी ने देश पर कब्जा करने की नीयत से बहराइच की ओर कूच किया था। तब राजभर महाराजा सुहेलदेव ने आसपास के राजाओं के साथ मिलकर युद्ध लड़ा और सालार गाजी को मलिहाबाद के चित्तौरा झील के किनारे हरा दिया।

सुहेलदेव ने देश की एकता और अखंडता को बचाया: राजभर

राजभर ने कहा कि सुहेलदेव ने देश की एकता और अखंडता को बचाया, संपत्ति को लुटने से रोका और गुलामी से आजादी दिलाई। लंबे समय से वह और उनकी पार्टी सुहेलदेव के इतिहास को सामने लाने की कोशिश कर रहे थे। अब यह सपना साकार हो रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही बहराइच में राजभर महाराजा सुहेलदेव की भव्य मूर्ति का अनावरण करेंगे।

कांग्रेस-सपा-बसपा ने राजनीति के लिए सुहेलदेव के इतिहास को दबाया: राजभर

उन्होंने कहा, “यह आयोजन युवाओं को संदेश देगा कि हमारे वीर योद्धाओं ने देश की रक्षा के लिए क्या-क्या संघर्ष किए। उनके नेतृत्व और व्यक्तित्व को समझने का मौका मिलेगा।” राजभर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने वोट की राजनीति के लिए सुहेलदेव के इतिहास को दबाने की कोशिश की लेकिन एनडीए सरकार में उन महापुरुषों का सम्मान हो रहा है, जिन्हें पहले भुला दिया गया था।

यह भी पढ़ें: ‘सपा डूबता जहाज है, और…’, कौशांबी मामले में अखिलेश यादव के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्मारक का शिलान्यास किया और अब योगी आदित्यनाथ इसका अनावरण कर रहे हैं। राजभर ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “2017 से यूपी में सपा और कांग्रेस ‘नौ दो ग्यारह’ हो गए। विकास के हर काम में ये पीछे रह गए।”

एनडीए सरकार की जमकर की तारीफ

उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। बताया कि मोदी और योगी के नेतृत्व में एयर कनेक्टिविटी, सड़क कनेक्टिविटी में सुधार हुआ। एक्सप्रेस-वे, 6-लेन और 4-लेन सड़कें बनीं। गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज संभव हुआ। किसानों को सम्मान निधि सीधे खाते में मिल रही है। जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में बदला गया।

राजभर ने कहा, “नौजवान, बुजुर्ग, किसान, व्यापारी, बेरोजगार सबके लिए विकास के रास्ते खुले हैं। सपा, कांग्रेस और बसपा तो ‘नौ दो ग्यारह’ हो गए हैं।"