26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पनीर-अनार कोफ्ता

पनीर बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आता है। पनीर का कुछ नया बनाना है, तो ट्राई करें पनीर अनार कोफ्ता...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sangeeta Chaturvedi

Nov 09, 2015



पनीर बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आता है। पनीर का कुछ नया बनाना है, तो ट्राई करें पनीर अनार कोफ्ता...



सामग्री

पनीर ताजा-100 ग्राम, अनार के दाने- 1/3 प्याला, सूजी- 2 से 3 बड़े चम्मच, चाट मसाला-1/4 छोटा चम्मच।


और पढ़ें-
दीवाली पर बनाएं बेसन खोया बर्फी



ग्रेवी के लिए

काजू टुकड़ी-2 बड़े चम्मच, खसखस-एक बड़ा चम्मच, दही ताजा- 1/2 प्याला, साबुत गरम मसाला-एक बड़ा चम्मच, सफेद मिर्च-8 से 10 दाने, नमक-स्वादानुसार, कॉर्न फ्लोर या चावल का आटा-एक छोटा चम्मच।




यूं बनाएं

पनीर में सूजी व नमक डालकर खूब चिकना होने तक मसलें। बराबर भागों में बांटकर गोले बनाएं। अनार में चाट मसाला मिला लें। प्रत्येक गोले में थोड़ा-थोड़ा अनारदाना भर दें। इसी प्रकार सारे कोफ्ते तैयार कर लें।





इन्हें स्टीमर में 8 से 10 मिनट के लिए भाप देकर तैयार कर लें। ग्रेवी के लिए काजू टुकड़ी व खसखस को दो घंटे भिगोकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बची सामग्री में मिलाकर एकसार कर लें। इसे पैन में पकने रखें। मंदी आंच पर दस मिनट पकाकर छान लें। प्लेट में ग्रेवी रखकर कोफ्ता रखकर सर्व करें।

ये भी पढ़ें

image