
अगर आप पुलिस में नौकरी का ख्वाब देख रहे है तो तैयार हो जाएं। केन्द्र सरकार इसी साल में पुलिस और अर्धसैनिक बलों में बंपर भर्ती करने जा रही है।
अर्धसैनिक बल और पुलिस में कांस्टेबल के 62000 पदों पर भर्ती की जाएगी। केन्द्र सरकार का ये पिछले पांच साल में बड़ा भर्ती अभियान होगा।
इसके तहत केन्द्रीय गृह मंत्रालय सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ, एनआईए और एसएसएफ जैसे अर्ध सैनिक बलों में युवाओं की भर्ती करने वाला है।
भर्ती में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के अलावा 2002 के गुजरात दंगों और 1984 के सिख दंगा पीडि़तों के बच्चों और आश्रितों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इन पदों के लिए एसएससी तीन स्तरीय शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा और चिकित्सा परीक्षण
का आयोजन करेगी।
इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता 10 वीं पास होगी। इन पदों पर 18-23 साल की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
कुल 62390 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें से लगभग 16 फीसदी या कुल 8,533 सीटें महिला प्रत्याशियों के लिए रिजर्व रखी गई हैं।
देश के सबसे बडे अर्धसैनिक बल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में सबसे अधिक 24,588 और सीमा सुरक्षा बल में 22,517 भर्ती की जाएंगी। राष्ट्रीय जांच एजेन्सी में भी 86 पदों पर कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी।
Published on:
04 Feb 2015 06:46 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
