18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वकार यूनुस ने बताया पाकिस्तान क्रिकेट की बर्बादी का कारण

वकार यूनुस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में दो बॉस होने को ही देश की क्रिकेट की बर्बादी का कारण करार दिया है

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Apr 09, 2016

Waqar Younis

Waqar Younis

कराची। हाल में खत्म हुए टी 20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कोच पद से इस्तीफा देने वाले वकार यूनुस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में दो बॉस होने को ही देश की क्रिकेट की बर्बादी का कारण करार दिया है। वकार ने क्रिकइंफो से कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा तो परिवार में दो मुखिया का होना ही है। इससे कोई भी मदद नहीं मिलती है। पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान और कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी के रूप में दो बॉस मौजूद हैं जो क्रिकेट को दो अलग-अलग दिशाओं में ले जा रहे हैं। इससे केवल कोच ही नहीं बल्कि पूरे देश की क्रिकेट प्रभावित हो रही है। यह महत्वपूर्ण है और इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बतौर कोच पाकिस्तान टीम के लिए दो वर्ष के कार्यकाल में कुछ खास नहीं कर सका। पीसीबी के लिए यह समझना जरुरी है कि इसका उद्देश्य पाकिस्तान में क्रिकेट को बढ़ावा देना है। मैंने पहले भी कहा है कि बोर्ड में मौजूद लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए टीम और कोचिंग स्टाफ के करीब आना चाहिए। उनका वजूद खेल और क्रिकेट के लिए ही है, क्रिकेट टीम उनके लिए नहीं है। इसलिए उन्हें अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझना चाहिए। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार ने कहा, हमारे यहां परम्परा रही है कि क्रिकेट टीमें प्रशासन से चीजों के लिए मांग करती हैं जबकि होना तो बिल्कुल इसके उल्टा होना चाहिए था। ऐसे सभी कायदों को तत्काल प्रभाव से बदल देने की जरुरत है।

एशिया कप और वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम आठ में से केवल तीन मुकाबलों में ही जीत दर्ज कर सकी थी। टीम के खराब प्रदर्शन के बाद वकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जबकि उनके अनुबंध के तीन महीने अभी शेष थे। वकार के साथ साथ कप्तान शाहिद आफरीदी ने भी कप्तानी छोड़ दी है।

ये भी पढ़ें

image