20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वनडे के बेताज बादशाह बने प्रीतम, तिहरा शतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

वनडे मैच में पीवाईसी हिंदू जिमखाना के प्रीमत पाटिल ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन सीनियर इनविटेशन लीग में नांदेड के खिलाफ वनडे मैच में 134 बॉल में 306 रन की धमाकेदार पारी खेली

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Feb 21, 2016

Pritam Patil

Pritam Patil

मुंबई। टीम इंडिया में हिटमैन के नाम से जाने वाले रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल मैच में हाईऐस्ट स्कोर के मामले में अब तक बेताज बादशाह है। रोहित शर्मा दुनिया में ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे सबसे ज्यादा 264 रनों का स्कोर किया है। वहीं डोमेस्टिक क्रिकेट में पीवाईसी हिंदू जिमखाना के प्रीतम पाटिल ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन सीनियर इनविटेशन लीग में नांदेड के खिलाफ वनडे मैच में 134 बॉल में 306 रन की धमाकेदार पारी खेली। प्रीतम की इस पारी से उनकी टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 594 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

पाटिल ने अपनी इंनिंग्स के दौरान 28 चौंके और 26 छक्के लगाए। पाटिल की पॉवर हिटिंग का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उनके बैट से सिक्स के लिए निकली बॉल मैदान के बाहर जा गिरी और फिर मिली भी नहीं। नांदेड़ की टीम बॉलिंग में फेल होने के बाद बैटिंग में भी फिसड्डी साबित हुई और 18.4 ओवर में 86 रन पर ऑलआउट हो गई।

मैच के बाद पीवाईसी के कोच रंजीत पांडे ने कहा कि यह निश्चित तौर पर 50 ओवरों के मैच में खेली गई सबसे बड़ी इनिंग्स है। जीत का अंतर 508 रन का रहा, यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। लगातार दूसरे महीने में महाराष्ट्र क्रिकेट ने ऐसी पारी देखी है, जिसने क्रिकेट जगत में सभी का ध्यान खींचा है। पिछले महीने ही कल्याण के खिलाड़ी प्रणव धनावड़े ने भंडारी कप मैच में दो दिन तक बैटिंग करते हुए 1009 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें

image