मैच के बाद पीवाईसी के कोच रंजीत पांडे ने कहा कि यह निश्चित तौर पर 50 ओवरों के मैच में खेली गई सबसे बड़ी इनिंग्स है। जीत का अंतर 508 रन का रहा, यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। लगातार दूसरे महीने में महाराष्ट्र क्रिकेट ने ऐसी पारी देखी है, जिसने क्रिकेट जगत में सभी का ध्यान खींचा है। पिछले महीने ही कल्याण के खिलाड़ी प्रणव धनावड़े ने भंडारी कप मैच में दो दिन तक बैटिंग करते हुए 1009 रन बनाए थे।