
Ramesh Powar
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर रमेश पोवार ने मंगलवार को प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इस घोषणा के साथ उनके 15 साल के क्रिकेट करियर पर पूर्ण विराम लग गया। 37 वर्षीय पोवार ने पिछले दशक के शुरुआती और अंतिम सालों में राष्ट्रीय टीम में शामिल किए गए थे। इस दौरान उन्होंने दो टेस्ट और 31 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले।
हालांकि, उन्होंने अपने दोनों टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे और इस दौरान 6 विकेट लिए। वनडे में उनका प्रदर्शन टेस्ट के मुकाबले ठीक रहा। उन्होंने खेले 31 मैचों में 34 विकेट लिए। मुंबई के लिए खेले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने इस दौरा 441 क्रिकेट झटके।
Published on:
11 Nov 2015 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
