16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रमेश पोवार ने क्रिकेट से लिया संन्यास

रमेश पोवार ने राष्ट्रीय टीम के लिए दो टेस्ट और 31 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Nov 11, 2015

Ramesh Powar

Ramesh Powar

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर रमेश पोवार ने मंगलवार को प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इस घोषणा के साथ उनके 15 साल के क्रिकेट करियर पर पूर्ण विराम लग गया। 37 वर्षीय पोवार ने पिछले दशक के शुरुआती और अंतिम सालों में राष्ट्रीय टीम में शामिल किए गए थे। इस दौरान उन्होंने दो टेस्ट और 31 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले।

हालांकि, उन्होंने अपने दोनों टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे और इस दौरान 6 विकेट लिए। वनडे में उनका प्रदर्शन टेस्ट के मुकाबले ठीक रहा। उन्होंने खेले 31 मैचों में 34 विकेट लिए। मुंबई के लिए खेले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने इस दौरा 441 क्रिकेट झटके।


पोवार आठ साल से क्रिकेट से दूर थे। आईपीएल में वे किंग्स इलेवन पंजाब और कोच्चि टस्कर्स केरला की ओर से खेले थे। प्रथम श्रेणी में 14 साल तक मुंबई की ओर से खेलने के बाद पोवार ने गुजरात और राजस्थान का भी प्रतिनिधित्व किया था। हाल के दिनों में रिटायर होने वाले वे तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं, उनसे पहले जहीर खान और वीरेन्द्र सहवाग ने भी क्रिकेट को अलविदा कहा था।

बार बार चोटिल होना और ज्यादा वजन के कारण राष्ट्रीय टीम में वह स्थायी जगह नहीं बना पाए। अपने करियर के अंतिम सालों में वह राजस्थान और गुजरात की टीमों के लिए खेले। संन्यास की घोषणा करते वक्त पोवार ने कहा कि जिस खेल से मैंने प्यार किया, उसके प्रति ईमानदारी दिखाने की पूरी कोशिश की। मैं किसी भी हैसियत से इस खेल के साथ जुड़े रहना चाहता हूं।

ये भी पढ़ें

image