राजकोट। सफलता के रथ पर सवार स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने अब विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट में भी धमाल मचाया है। जडेजा ने मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 117 गेंद में 134 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने आठ चौके और छह छक्के जड़े। जडेजा की आतिशी पारी के बूते एक समय 53 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी सौराष्ट्र टीम ने पांच विकेट पर 340 रन का स्कोर खड़ा किया।