
Vivian Richards
मुंबई। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्डस ने सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम की तारीफ की है। अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे मैक्लम ने महज 54 गेंदों पर टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया।
इससे पहले यह कीर्तिमान रिचड्र्स के नाम था, जिन्होंने 56 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाया था। मैकुलम ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान यह कारनामा किया। इससे पहले रिचड्र्स ने 1986 में सेंट जोंस में इंग्लैंड के खिलाफ 56 गेदों पर सबसे तेज शतक जड़ा था।
रिचर्डस ने शनिवार को ट्विटर पर एक वीडियो में कहा, मैं ब्रैंडन को बधाई देना चाहता हूं। मैं कई साल से आपका सबसे बड़ा प्रशंसक हूं। आपकी उपलब्धियों के लिए बधाई।
Published on:
21 Feb 2016 11:21 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
