बार्सिलोना। स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार गोल की बदौलत रियल मैड्रिड ने बार्सिलोना का विजय रथ रोकते हुए उन्हें 2-1 से हार का स्वाद चखा दिया। अल क्लासिको टूर्नामेंट में मैच के 56वें मिनट में गेरार्ड पिक ने गोल कर बार्सिलोना को शानदार बढ़त दिलाई।
हालंकि थोड़ी ही देर बाद करीम बेन्जेमा ने बेहतरीन अंदाज में रियल मैड्रिड को बराबरी पर ला दिया। मैच के 85वें मिनट में रोनाल्डो ने बेल के पास को लाजवाब तरीके से गोल के अंदर उलझा दिया और टीम को जीत दिला दी।
कप्तान सेर्जिया रामोस को रेड कार्ड दिखाए जाने के बाद केवल दस खिलाडिय़ों के साथ ही खेल रही मैड्रिड की टीम ने मैदान में गजब के आपसी तालमेल का प्रदर्शन करते हुए बार्सिलोना की 39 जीतों का सिलसिला तोड़ दिया।
जीत के बाद रियल मैड्रिड के कप्तान जिनेदिन जिदान ने कहा, हमारे खिलाडिय़ों ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया। यह जीत हमारे लिए बहुत मायने रखती है। मैं इस जीत से बहुत खुश हूं क्योंकि यहां जीतना आसान नहीं है, कुछ ही टीमें यहां जीत हासिल करती हैं।