सैमसंग ने उतारा गैलेक्सी एस-5 फोन

सैमसंग ने मंगलवार को अपना "सुपरस्टार" गैलेक्सी स्मार्टफोन का नया मॉडल उतार गैलेक्सी एस-5 स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया है।

less than 1 minute read
Jan 16, 2015

नई दिल्ली। सैमसंग ने मंगलवार को अपना "सुपरस्टार" गैलेक्सी स्मार्टफोन का नया मॉडल उतार दिया है।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन मॉडल का नाम गैलेक्सी एस-5 है।

इस फोन को स्पेन के बॉर्सिलोना में हुई मोबाइल वर्लड कांग्रेस में जारी किया गया है। अब यह 150 देशों में उपलब्ध रहेगा। भारत में यह फोन 11 अप्रेल को जारी किया जाएगा। हालांकि अभी इसकी कीमत के बारे में कोई भी अधिकारिक सूचना नहीं जारी की गई है।

इस फोन में एपल के आई फोन 5एस की तरह बॉयोमेट्रिक सेंसेसर बटन लगा है। फोन की एक और खास बात इसका वॉटर और डस्ट रेसिसटेंट होना है।

इसमें 5.1 इंच का सुपर अमोलेड डिस्प्ले होगा जो कि दिखने में गैलेक्ससी एस-4 के जैसा ही होगा।

इसकी डिजाइन बेहद शानदार होगी जिसमें काम के और जरूरी फीचर होंगे।

मालूम रहे कि सैमसंग अभी तक गैलेक्सी एस सीरीज के 200 मिलियन फोन बेच चुका है। 2013 में गैलेक्सी एस-4 को लॉन्च किए जाने के बाद एपल आई फोन-5 व आई फोन 5एस, एलजी जी2, एचटीसी वन और सोनी एक्सपीरिया जेड-1 से मुकाबला करना पड़ा था।

खास फीच्रस :-
-2.5 गीगा हर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर
-2 जीबी आरएएम
-16 जीबी और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगा जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा
- 16 एमपी का रियर कैमरा जो कि 30 फ्रेम प्रति सेकंड की दर से 4-के वीडियो बना सकता है। इस कैमरे में दुनिया का सबसे तेज .3 सेकण्ड स्पीड वाला ऑटो फोकस भी लगा है।
- इसमें दिल की धड़कनों को मापने वाला हर्ट रेट मॉनिटर लगा है।
-इसमें लेटेस्ट एण्ड्रॉयड 4.4 किटकेट ओएस लगा है।

Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर