18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटली की सारा इरानी ने जीता दुबई टेनिस ओपन का खिताब

फाइनल मुकाबले में इटली की सारा इरानी ने चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा को 6-0, 6-2 से हराया। अब वे दोहा में कतर ओपन में हिस्सा लेंगी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Feb 21, 2016

Italy Tennis Star Sara Errani

Italy Tennis Star Sara Errani

दुबई। इटली की सारा इरानी ने डब्ल्यूटीए दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप का एकल खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में इरानी ने चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा को 6-0, 6-2 से हराया।

पहला सेट इरानी ने आधा घंटे में जीत लिया था। पुरस्कार के तौर पर इरानी को 465, 480 डॉलर मिले। इरानी ने अपनी त्वरित जीत पर खुशी जाहिर की। विश्व की 41वीं वरीयता प्राप्त 29 साल की स्ट्राइकोवा ने सेमीफाइनल में शुक्रवार को फ्रांस की कैरोविन गार्सिया को हराया था। वह मैच तीन सेट तक खिंचा था।

मैच के बाद इरानी ने स्वीकार किया कि दुबई में शानदार माहौल था और हार्ड कोर्ट बेहतरीन है। अब इरानी दोहा में कतर ओपन में हिस्सा लेंगी, जिसकी शुरुआत 21 फरवरी से हो रही है। यह टूर्नामेंट 27 फरवरी तक चलेगा।

ये भी पढ़ें

image