
Italy Tennis Star Sara Errani
दुबई। इटली की सारा इरानी ने डब्ल्यूटीए दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप का एकल खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में इरानी ने चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा को 6-0, 6-2 से हराया।
पहला सेट इरानी ने आधा घंटे में जीत लिया था। पुरस्कार के तौर पर इरानी को 465, 480 डॉलर मिले। इरानी ने अपनी त्वरित जीत पर खुशी जाहिर की। विश्व की 41वीं वरीयता प्राप्त 29 साल की स्ट्राइकोवा ने सेमीफाइनल में शुक्रवार को फ्रांस की कैरोविन गार्सिया को हराया था। वह मैच तीन सेट तक खिंचा था।
मैच के बाद इरानी ने स्वीकार किया कि दुबई में शानदार माहौल था और हार्ड कोर्ट बेहतरीन है। अब इरानी दोहा में कतर ओपन में हिस्सा लेंगी, जिसकी शुरुआत 21 फरवरी से हो रही है। यह टूर्नामेंट 27 फरवरी तक चलेगा।
Published on:
21 Feb 2016 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
