15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेल,विराट या डिविलियर्स नहीं ये है आरसीबी का सुपर स्टार

आस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑल राउंडर शेन वाटसन ने सरफराज की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Apr 13, 2016

Sarfaraz khan

Sarfaraz khan

बेंगलूरु। आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम में एक से एक स्टार खिलाड़ी मौजूद है। इनमें आरसीबी के कप्तान विराट कोहली, कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल, दक्षिण अफ्रीकी एबी डिविलियर्स, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क प्रमुख है। लेकिन इन सब स्टार्स के बीच आरसीबी में एक नाम से ऐसा भी है जिसने भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर अपनी पहचान नहीं बनाई हो लेकिन इस शख्स ने अपनी धमदार बल्लेबाजी से कई दिग्गजों का दिल जीत लिया है। इस खिलाड़ी की उम्र महज 18 साल है।

जी हां, हम बात कर रहे है आरसीबी के प्लेयर सरफराज खान की। सरफराज ने मंगलवार को बंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल-9 के चौथे मुकाबले में जिस तरह की बल्लेबाजी की है हर कोई उनका फैन हो गया है। आस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑल राउंडर शेन वाटसन ने सरफराज की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। मैच के खत्म होने के बाद संवाददाताओ से बातचीत करते हुए वाटसन ने कहा सरफराज ने बल्लेबाजी के दौरान जिस तरह के शॉट खेले उनके लिए कड़े अभ्यास की जरूरत होती है। वाकई में सरफराज ने इसके लिए कड़ी मेहनत की होगी।

वाटसन ने कहा, सरफराज का अपने शॉट पर कंट्रोल बहुत ही शानदार है। इतनी सी उम्र में बल्लेबाजी में इतनी विभिदता उन्होंने कहीं नहीं देखी। वाटसन ने एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी की भी तारीफ की। डिविलियर्स ने मैच में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 82 रन की तूफानी पारी खेली।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सरफराज ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौंकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 35 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 रन से पार पहुंचाने में मदद की थी। इस मैच में बंगलौर ने हैदराबाद को 45 रन से हराते हुए जीत के आईपीएल-9 का आगाज किया था।

ये भी पढ़ें

image