
serena williams and neymar
लास वेगास। टेनिस जगत की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स इन दिनों लास वेगास में लाइफ को एंजाय कर रही है। हाल ही में सेरेना को यहां ब्राजील तथा बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर नेमार के साथ 'पूल पार्टी' करते हुए देखा गया। गौरतलब है कि नेमार भी कुछ व्यवसायिक कारणों की वजह से फिलहाल अमेरिका में है।
अमरीकी टेनिस प्लेयर ने सोशल मीडिया पर नेमार के साथ एक फोटो पोस्ट की है। फोटो में दोनों सेरेना ने काले रंग का स्विम सूट पहना हुआ है। वहीं स्टार फुटबॉलर नेमार शर्टलैस दिखाई दे रहे है। दोनों काफी मस्ती भरे अंदाज में एक साथ खड़े हुए हैं। बता दें हाल ही में सेरेना फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में हार गयी थीं और उनका स्टेफी ग्राफ के 22 ग्रैंड स्लेम खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी करने का सपना टूट गया था।
बैसे आपको बता दें कि मैदान के बाहर भी सेरेना अपनी हरकतों के कारण अक्सर चर्चा में रहती है। हाल ही में उन्होंने अपने कुत्ते का खाना खा लिया था। जिसके बाद वे बीमार पड़ गई थी। इसकी जानकारी सेरेना ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी। नेमार ने भी कोपा अमरीका टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है।
Published on:
15 Jun 2016 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
