
Serena Williams
लंदन। विश्व की
नंबर एक खिलाड़ी अमरीका की सेरेना विलियम्स ने जबरदस्त उतार -चढ़ाव से भरे खिताबी
मुकाबले में स्पेन की गरबाइन मुगुरूजा को शनिवार को 6-4,6-4 से हराकर छठी बार
विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप का महिला एकल खिताब जीत लिया। शीर्ष वरीय सेरेना ने
करिश्माई प्रदर्शन कर रही 20 वीं सीड मुगुरूजा की कड़ी चुनौती पर एक घंटे 22 मिनट
में काबू पाकर 21 वां ग्रैंड स्लेम खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही सेरेना ने
अपने शानदार कैरियर में दूसरी बार "सेरेना स्लेम" पूरा कर लिया।
सेरेना अब
सर्वाधिक ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने के मामले में जर्मनी की स्टेफी ग्राफ (22) और
आस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट (24 ) के नजदीक पहुंच गई हैं। वह ओपन युग में
विंबलडन का एकल खिताब जीतने वाली सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी बन गईं हैं। सेरेना
ने 33 वर्ष 289 दिन की उम्र में यह खिताब जीता और अमेरिका की मार्टिना नवरातिलोवा
को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 1090 में 33 वर्ष 263 दिन की उम्र में विंबलडन खिताब
जीता था। वर्ष 2002,2003,2009,2010, 2012 और 2015 में यह खिताब जीत चुकीं सेरेना ने
मौजूदा कामयाबी के साथ कैरियर में दूसरी बार "सेरेना स्लेम " पूरा कर लिया।
उन्होंने 2002 में फ्रेंच ओपन, विंबलडन, यूएस ओपन और 2003 में आस्ट्रेलियन ओपन
जीतकर पहली बार सेरेना स्लेम पूरा किया था। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ने 2014 में
यूएस ओपन और 2015 में आस्ट्रेलियन ,फ्रेंच तथा विंबलडन के खिताब जीतकर दूसरी बार
"सेरेना स्लेम " बनाने की उपलब्धि हासिल की।
उन्होंने छठे खिताब के साथ अपनी बड़ी
बहन वीनस विलियम्स (पांच बार) को पीछे छोड़ा और सर्वाधिक बार विंबलडन एकल खिताब
जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गई। स्पेन की
मुगुरूजा के पास इतिहास बनाने और 1998 में अरांशा सांचेज विकारियो के बाद कोई
ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने वाली स्पेन की पहली महिला खिलाड़ी बनने का पूरा मौका था
लेकिन उन्होंने अपनी गलतियों से यह मौके गंवा दिए। मुगुरूजा ने मैच में शानदार
शुरूआत की और पहले ही गेम में सेरेना की सर्विस तोड़कर विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और
उनके समर्थकों को स्तब्ध कर दिया। मुगुरूजा ने मैच में 3-1 और 4-2 की बढ़त बना ली
लेकिन सेरेना ने सातवें गेम में अपनी सर्विस बरकरार रखी और फिर आठवें गेम में
मुगुरूजा की सर्विस ब्रेक कर स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। नौंवे गेम में सेरेना ने
सर्विस बरकरार रखते हुए 5-4 की बढ़त बनाई और 10 वें गेम में स्पेनिश खिलाड़ी की
सर्विस तोड़कर पहला सेट 44 मिनट में 6-4 से समाप्त कर दिया।
दूसरा सेट भी
पहले सेट की तरह सनसनीखेज रहा। पहले तीन गेम तक दोनों खिलाडियों ने अपनी सर्विस
बरकरार रखी लेकिन सेरेना ने चौथे गेम में मुगुरूजा की सर्विस तोड़कर 3-1 की बढ़त
बना ली। सेरेना ने पांचवें गेम में अपनी सर्विस कायम रखी और छठे गेम में फिर ब्रेक
हासिल कर 5-1 से आगे हो गई। ऎसा लग रहा था कि सेरेना मैच समाप्त करने की जल्दी में
हैं लेकिन मुगुरूजा ने हौसला नहीं छोड़ा। उन्होंने सातवें गेम के ब्रेक से स्कोर
2-5 और अपनी सर्विस बरकरार रख 3-5 कर दिया। नौंवे गेम में सेरेना अपनी सर्विस पर
0-40 से पिछड़ गईं लेकिन फिर उन्होंने स्कोर 40-40 से बराबर कर दिया।
मुगुरूजा ने
आखिर सर्विस ब्रेक कर स्कोर 4-5 कर दिया। यहां पर मुगुरूजा के पास 10 वें गेम में
अपनी सर्विस पर वापसी करने का पूरा मौका था लेकिन सेरेना ने पलटवार करते हुए शून्य
पर मुगुरूजा की सर्विस तोड़ी और 6-4 से सेट और मैच समाप्त करते हुए छठी बार विंबलडन
खिताब अपने नाम कर लिया। सेरेना ने इस खिताबी जीत से ग्रैंड स्लेम फाइनल में अपना
रिकार्ड 21-4 कर लिया। मुगुरूजा खिताब जीतने का अपना सपना तो पूरा नहीं कर पाई
लेकिन सोमवार को जारी होने वाली ताजा रैंकिंग में वह दुनिया की शीर्ष 10 खिलाडियों
में शमिल हो जाएंगी।
Published on:
11 Jul 2015 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
