
Sensex
मुंबई। अच्छे मानसून की खबर से आर्थिक विकास में तेजी तथा रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद के बीच बीते सप्ताह शेयर बाजार ने करीब चार प्रतिशत की छलांग लगाई। आने वाले सप्ताह में बाजार की दिशा निर्धारित करने में कंपनियों के तिमाही परिणामों की अहम भूमिका रहेगी। अगले सप्ताह देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी एवं सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), विप्रो, केयर्न इंडिया, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक सहित कई कंपनियों के तिमाही तथा वार्षिक वित्तीय आंकड़े जारी होने हैं। इसका असर बाजार पर देखा जा सकेगा। सोमवार को आने वाले थोक महंगाई के आंकड़ों से मांग की स्थिति का पता लगेगा।
इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपए की स्थिति और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों का प्रभाव भी बाजार पर रहेगा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 952.91 अंक अर्थात 3.86 फीसदी की छलांग लगाकर 14 सप्ताह के उच्चतम स्तर 25626.75 अंक पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 295.25 अंक यानि 3.9 फीसदी उछलकर 7800 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 7850.45 अंक पर रहा। अंबेडकर जयंती और रामनवमी पर अवकाश के कारण पिछले सप्ताह बाजार में केवल तीन दिन कारोबार हुआ।
स्काईमैट और मौसम विभाग के इस वर्ष मानूसन सीजन में सामान्य से अधिक बारिश के अनुमान के बाद रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में और कटौती करने के संकेत और वित्त मंत्री अरुण जेटली के भारतीय अर्थव्यवस्था के और तेजी से बढऩे की उम्मीद से निवेशधारणा मजबूत हुई तथा सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त बनाने में सफल रहे। आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि अगर महंगाई दर में आगे भी कमी रही तथा अनुमान के अनुरूप मानसून अच्छा रहा तो केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में और कटौती पर विचार कर सकता है। वहीं जेटली ने कहा कि लगातार दो साल कमजोर मानसून की मार झेलने और निर्यात गिरने के बावजूद वित्त वर्ष 2015-16 में देश की आर्थिक विकास दर 7.6 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।
आलोच्य सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 348.32 अंक की तेजी के साथ 25022.16 अंक पर पहुंच गया और मंगलवार को भी लिवाली की बदौलत यह 123.43 अंक की मजबूती के साथ 04 अप्रेल के बाद के उच्चतम स्तर 25145.59 अंक पर टिकने में सफल रहा। वहीं, बुधवार को 481.16 अंक की उछाल के साथ यह 1 जनवरी के बाद के उच्चतम स्तर 25626.75 अंक पर बंद हुआ। बीते सप्ताह कोल इंडिया को छोड़कर सेंसेक्स की सभी 29 कंपनियों में तेजी रही।
समीक्षाधीन सप्ताह बीएसई की बड़ी कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कपंनियों में भी लिवाली का जोर रहा। मिडकैप 322.04 अंक अर्थात 3.04 प्रतिशत की मजबूती के साथ 10916.30 अंक और स्मॉलकैप 278.56 अंक यानी 2.61 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 10943.02 अंक पर रहा। मजबूत मानसून के अनुमान से मांग बढऩे की उम्मीद में सेंसेक्स की लगभग सभी कंपनियों में जबरदस्त लिवाली हुई। इस दौरान अदानी पोर्ट्स एवं विशेष आर्थिक क्षेत्र के शेयरों में 6.43 प्रतिशत की तेजी रही।
इसी तरह, एशियन पेंट्स 2.44, बजाज ऑटो 7.95, गेल 5.6, एचडीएफसी 3.16, हीरो मोटोकॉर्प 7.92, हिंदुस्तान यूनिलिवर 5.35, आईटीसी 2.98 और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 8.06 फीसदी की छलांग लगाई। इसके अलावा बैंकिंग और आईटी कंपनियों में भी निवेशधारणा मजबूत रही। एसबीआई 4.72 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.12 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 8.85 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 4.56 प्रतिशत, टीसीएस 3.88 प्रतिशत, इंफोसिस 0.4 प्रतिशत और विप्रो 6.89 प्रतिशत की बढ़त पर रही।
Published on:
17 Apr 2016 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
