पोर्ट आफ स्पेन। लगभग दो दशक तक वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी की रीढ़ रहे दिग्ग्ज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। सात महीनों से टीम से बाहर चले रहे 41 वर्षीय चंद्रपॉल को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले वर्ष जून में घरेलू सीरीज में टीम में नहीं चुना गया था और वह तभी से बाहर चल रहे हैं।