26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम दाम में स्टाइलिश-रॉयल इंटीरियर ऐसे करें 

आप अपने घर को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो जानें किस तरह...

3 min read
Google source verification

image

Sangeeta Chaturvedi

Apr 11, 2015

आप अपने घर को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो जानें किस तरह...

डिजाइनिंग में ऑप्शन की कमी नहीं है। आप चाहे तो मॉडर्न लुक दे सकते हैं या ट्रेडिशनल लुक। इंटीरियर में पर्सनल टच देना चाहते हैं, तो कस्टमाइज्ड इंटीरियर बेहतर है। यह ट्रेंड में भी है। स्टाइलिश भी, डिफरेंट भी है। तय करें कि आपको किस तरह का इंटीरियर चाहिए- ट्रेडिशनल, कंटेम्परेरी, फ्यूजन। होम डेकोर में कस्टमाइज्ड इंटीरियर का मतलब है उसमें रहने वाले की निजी छाप उसमें दिखाई दे।

इस तरह की डिजाइनिंग से पूरे घर को ही बदला जा सकता है। फर्नीचर का इसमें खास महत्व है। न केवल फर्नीचर बल्कि उसमें लगा मैटीरियल, पॉलिश या फैब्रिक भी रंग संयोजन व थीम (फ्लोरिंग व सीलिंग का) से मेल खाता होना चाहिए। कम बजट में कस्टमाइज्ड इंटीरियर किया जा सकता है। आप सोफा या बेड खरीदना चाहते हैं तो बहुत महंगी लकड़ी का न लेकर कम दाम की लकड़ी का ले सकते हैं। उसी तरह फैब्रिक या किचन एक्सेसरीज या डेकोरेशन की एक्सेसरीज भी इतने प्रकार की आपको मिल जाएंगी कि समझ में नहीं आएगा कि क्या लें, वह भी आपके बजट में।

फोकल पॉइंट, डेकोरेटिव पीस
अपने रूम में एक फोकल पॉइंट जरूर बनाएं। चाहे यह फायर प्लेस हो या कोई दृश्य, पेंटिग या आर्म चेयर हो। या कोई वॉल पेपर। या फिर एक ब्राइट कलर की पेंटिंग टांग दें। किसी भी शेप, कलर फैब्रिक्स या मटीरियल्स को रीपिट करें, ताकि घर का हर कोना एक दूसरे से जुडा हुआ लगे। रूम के लुक को डिफाइन जरूर करें। जैसे कि कंट्री स्टाइल, फ्रेंच स्टाइल, खास कलर स्कीन आदि।

जिस कमरे को आप कुछ खास इफेक्ट देना या आकर्षण का केंद्र बनाना चाहती हैं, उसमें अलग-अलग टेक्सचर का प्रयोग करें। जैसे रफ, शाइनी और डल टेक्सचर। मिक्स पैटन्र्स अपनाएं। रूम को कोऑर्डिनेट करते समय लार्ज स्केल, स्मॉल स्केल, चेक्स, स्ट्राइप्स, ज्योमेट्रिक्स या प्लेन स्टाइल का ध्यान रखें। जब कोई डेकोरेटिव पीस सजाएं तो हमेशा ऑड नंबर हाई, मीडियम और लो तरीका अपनाएं। सजाते समय फर्नीचर, एक्सेसरीज एलिमेंट्स को या तो हॉरिजॉन्टल लाइंस में रखें ताकि रूम लंबा दिखे या वर्टिकल्स लाइंस में रखें ताकि रूम ऊंचा नजर आए या फिर डायगनल लाइंस में रखें ताकि स्पेस नजर आए और रूम खुला-खुला लगे।

कलर मैजिक
बड़ेफर्नीचर को ब्राइट रंग में सजाकर बाकी सारे फर्नीचर को लाइट कलर से सजाएं। इस तरह कमरा बहुत चमकदार व कलरफुल लगेगाा। मेटल वर्क के कुशन आप कमरे के कोनों में रख सकती हैं, इससे पूरे कमरे में जगमगाहट भर जाएगी। गहरे चमकदार रंगों जैसे- नारंगी, लाल, हरे, नीले रंगों के कुशन अगर आप दीवारों से टिका देती हैं तो वे घर को एथनिक लुक देते हैं। कलर्ड बीड्स को क्रिस्टल बाउल मे डालकर उसमें पानी भी डाल दें। उसमें थोडी ग्लिटर डालकर सेंटर टेबल पर सजा दें। अगर कुछ और रचनात्मक करना चाहती हैं तो लकडी के समान आकार के तीन क्यूब कटवाकर उसे अलग-अलग ढंग से अरेज कर (जैसे सीढीनुमा या साथ-साथ रखते हुए) उस पर कैंडल्स, पीतल या तांबे की मूर्ति रखे।

लाइटिंग
राइस पेपर लालटेन बना लें। वे बहुत ट्रेंडी लगते हैं। डेकोरेटिव लाइट्स व एलईडी लाइट्स जगह-जगह लगा सकती हैं। बालकनी पर इलेक्ट्रिक लाइट्स लगा दें। आजकल अनेक डिजाइन्स वाली मनमोहक लाइट्स बाजार में उपलब्ध हैं। आजकल कंदीलो या लैंटर्स में रिवर लाइट्स का ट्रेंड चला है। ये कलर्ड ग्लास व ब्रास से बनी स्टेंडिंग लैंटर्स होती हैं। जिन्हें किसी भी जगह डेकोरेट किया जा सकता है, चाहे वह बरामदा हो या कॉफी टेबल। आजकल हैंड पेंटेंड डेकोरेटिव विंडो भी मिलती हैं जिन्हें आप खिड़की के फ्रेम पर लगा सकती हैं। इन खिड़कियों पर गहरे रंगों से पेटिंग बनी होती हैं। ग्रोसरी बैग्स से लैंपशेड तैयार करें। बैग को 4-5 हिस्सों में फोल्ड करें पर उसे ज्यादा दबाएं नहीं। बैग से विभिन्न शेप कांटे और बीड्स, मिरर और सीक्वेंस से डेकोरेट कर बल्ब के साथ लटकाएं।

मोल्डिंग
मोल्डिंग हर तरह के वुडन होम डेकोर का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। ये मोल्डिंग कई तरह के होते हैं, जैसे क्राउन मोल्डिंग, फ्रीज मोल्डिंग और पैनल मोल्डिंग। छत और दीवारों को जोडऩे वाली जगह पर क्राउन मोल्डिंग का प्रयोग किया जाता है। इसी तरह, फ्रीज मोल्डिंग से दीवार के तकरीबन तीन से चार फीट के हिस्से को कवर किया जा सकता है। इसी तरह, पेनल मोल्डिंग को दीवार के निचले हिस्से पर यूज किया जाता है। आप जिस भी तरीके से चाहें, लकड़ी को ढालकर इन्हें विभिन्न आकार दे सकते हैं। तीन से चार फीट तक के लकड़ी के बेस पर फल, फूल और कई तरह के डिजाइंस बनाकर डेकोरेशन में चार-चांद लगाए जा सकते हैं। ऐसा स्टाइलिश घर देखकर हर किसी के मुंह से यही निकलेगा वाह क्या घर है।

लकड़ी की कलाकारी से तैयार ये मोल्डिंग घर के इंटीरियर में बहुत सी जगहों पर यूज किए जा सकते हैं, जैसे- कमरे में लगाए गए पिलर्स के ऊपर, दीवारों पर तीन से चार फीट नीचे तक, यही नहीं खिड़कियों के किनारों पर भी। खिड़कियों के ऊपर और नीचे दोनों जगह वुड मोल्डिंग और कार्विंग से इन्हें अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है। आजकल वुडन इंटीरियर की बढ़ती मांग को देखते हुए सोलिड वुड की बजाय एमडीएफ का यूज ज्यादा होता है। यह आपके इंटीरियर पर होने वाले खर्च को भी काफी कम कर देता है। साथ ही इस मैटेरियल को पॉलिश के जरिए रीयल वुड का लुक दिया जा सकता है। घर के अंदर की सीढिय़ों पर लगी रेलिंग को भी वुड कार्विंग से रॉयल लुक दिया जा सकता है।