22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओबामा को सलामी देने वाली तान्या को मिला इनाम

'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से निकाली गयी झांकी का नेतृत्व करने वाली तान्या सांगवान को 19 नवंबर को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी इंदिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित करेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Sanjeev Rajan

Nov 19, 2015

'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से निकाली गयी झांकी का नेतृत्व करने वाली तान्या सांगवान को 19 नवंबर को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी इंदिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित करेंगे।

तान्या सांगवान है कौन ?


यूपी के अमरोहा जिले के छोटे से गांव, दौराला के रहने वाले चौधरी हरवीर सिंह सांगवान की बेटी तान्या हरियाणा के सोनीपत में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा है।

एनएसएस की तरफ से चयनित होकर तान्या वर्ष 2014 व 2015 में गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेकर राजपथ पर सलामी दे चुकी हैं।
Tanya Sangwan
आपको बता दें कि इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलामी देने वाली तान्या उत्तर प्रदेश से अकेली लड़की थीं।

जिसने इस परेड में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की झांकी का नेतृत्व किया था।

19 नवंबर को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे

तान्या को भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की ओर से 19 नवंबर को इंदिरा गांधी अवॉर्ड मिलेगा। जिसे लेकर तान्या के घर में खुशी का माहौल है। तान्या के परिवार का कहना है कि उसकी इस उपलब्ध‍ि से उनका सर ऊंचा उठ गया है।

उसकी दादी ने बताया कि उनके जमाने में लड़कियां पढ़ती नहीं थीं लेकिन अब उनको इस बात की खुशी है कि वे न सिर्फ पढ़ रही हैं, बल्क‍ि लड़कों से आगे भी निकल रही हैं।
Tanya Sangwan
वहीं तान्या का कहना है कि इस सम्मान को मिलने की बात से उसकी खूब हौसलाफजाई हुई है और वह देश के लिए आगे बहुत कुछ करना चाहती है।


ये भी पढ़ें

image