12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कप्तान धोनी की वजह से सहज रहा : पवन नेगी

नेगी ने कहा, मैच के दौरान धोनी के अलावा अन्य साथी खिलाडिय़ों ने भी मेरा उत्साह बढ़ाया और मेरा समर्थन किया

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Mar 04, 2016

Pawan Negi

Pawan Negi

मीरपुर। यूएई के खिलाफ एशिया कप में अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शुरू करने वाले प्रतिभाशाली आलराउंडर पवन नेगी ने अंतिम एकादश में अपने चयन पर खुशी जताते हुए कहा कि मैच से पहले वह थोड़ा घबराए हुए थे लेकिन कप्तान धोनी के प्रोत्साहन देने से वह धीरे-धीरे सहज हो गए। अपने पदार्पण मैच में 16 रन देकर एक विकेट झटकने वाले नेगी ने बीसीसीआई टीवी से बातचीत में कहा, मैच में खेलने के बारे में मुझे दोपहर में ही मालूम चला जब गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने मुझे बताया कि मैं मैच में खेल रहा हूं। मैं बेहद खुश था लेकिन अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच के पहले थोड़ा घबराया हुआ भी था।
देश का प्रतिनिधित्व करना बेहद गर्व की बात
23 वर्षीय नेगी कहा, किसी भी खिलाड़ी के लिए देश का प्रतिनिधित्व करना बेहद गर्व की बात होती है। मैं मैदान पर उतरने से पहले सहज था लेकिन स्टेडियम के अंदर घुसते ही मैं थोड़ा घबरा गया था। मुझे खुशी है कि कप्तान धोनी ने मेरा प्रोत्साहन किया जिससे मैं धीरे-धीरे सहज हो गया था। मैं अपना पहला मैच खेल रहा था और यह मेरे लिए एक भावुक लम्हा था। उन्होंने कहा, जैसे ही रवि (शास्त्री) सर ने मुझे कैप दी, मेरे लिए यह बेहद ही सम्मानजनक पल था।
मैच के दौरान सभी साथी खिलाडिय़ों ने मेरा उत्साह बढ़ाया
टीम के सभी साथी खिलाड़ी मेरे पास आए और मुझे बधाई देने लगे। मेरे लिए यह विशेष अनुभव था। नेगी ने कहा, मैच के दौरान धोनी के अलावा अन्य साथी खिलाडिय़ों ने भी मेरा उत्साह बढ़ाया और मेरा समर्थन किया। अपने पहले मैच में ही विकेट लेना भी मेरे लिए विशेष था और विकेट लेने के बाद सभी ने मेरी पीठ थपथपाई। विकेट लेने के बाद मेरे आत्मविश्वास मे बढ़ोत्तरी हुई और मैं अपने नैसर्गिक अंदाज में खेल सका। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ पदार्पण के साथ ही नेगी भारत के लिए टी-20 खेलने वाले 59वें खिलाड़ी बन गए हैं।

ये भी पढ़ें

image