23 वर्षीय नेगी कहा, किसी भी खिलाड़ी के लिए देश का प्रतिनिधित्व करना बेहद गर्व की बात होती है। मैं मैदान पर उतरने से पहले सहज था लेकिन स्टेडियम के अंदर घुसते ही मैं थोड़ा घबरा गया था। मुझे खुशी है कि कप्तान धोनी ने मेरा प्रोत्साहन किया जिससे मैं धीरे-धीरे सहज हो गया था। मैं अपना पहला मैच खेल रहा था और यह मेरे लिए एक भावुक लम्हा था। उन्होंने कहा, जैसे ही रवि (शास्त्री) सर ने मुझे कैप दी, मेरे लिए यह बेहद ही सम्मानजनक पल था।