लंदन। गायिका मारिया कैरी ग्लासगो में कुछ ज्यादा ही बदन दिखाने वाले कपड़े में प्रस्तुति देती नजर आईं। उन्होंने शरीर के निचले हिस्से में एक त्वचा के रंग की कसी हुई ड्रेस पहनी थी, जिसमें जगह-जगह छेद थे। मारिया ने मंगलवार रात को स्वीट स्वीट फैंटेसी टूर के दौरान यह प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति के दौरान उन्होंने कई ड्रेस बदले, लेकिन एक खास ड्रेस जो त्वचा के रंग की कसी हुई टाइट थी, वो सीने के पास काफी उघड़ी थी और दुर्भाग्य से यह देख सभी हैरान रह गए।