18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#sweetsweetfantasytour:मारिया की ये फटी ड्रेस देख आप भी रह जाएंगे हैरान

स्वीट स्वीट फैंटेसी टूर कार्यक्रम के दौरान मारिया ने कई ड्रेसेज बदलीं, लेकिन उनका सिल्वर प्लेसूट सबसे आकर्षण का केंद्र रहा...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Mar 17, 2016

mariah carey

mariah carey

लंदन। गायिका मारिया कैरी ग्लासगो में कुछ ज्यादा ही बदन दिखाने वाले कपड़े में प्रस्तुति देती नजर आईं। उन्होंने शरीर के निचले हिस्से में एक त्वचा के रंग की कसी हुई ड्रेस पहनी थी, जिसमें जगह-जगह छेद थे। मारिया ने मंगलवार रात को स्वीट स्वीट फैंटेसी टूर के दौरान यह प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति के दौरान उन्होंने कई ड्रेस बदले, लेकिन एक खास ड्रेस जो त्वचा के रंग की कसी हुई टाइट थी, वो सीने के पास काफी उघड़ी थी और दुर्भाग्य से यह देख सभी हैरान रह गए।

बता दें कि गायिका ने सिल्वर प्लेसूट पहना हुआ था, वहीं उन्होंने डांस के साथ-साथ कुछ हिट गाने भी गाए। इस बीच, गायिका ने साझा किया कि वे मारियाज World के आठ वृतचित्र सीरीज में नजर आएंगी, जिसमें उनके World टूर के साथ ही अरबपति मंगेतर जेम्स पैकर के साथ होनेवाली शादी को भी दिखाया जाएगा।

उन्होंने कहा, मैं अपने चाहने वालों को अपनी नई जिंदगी की यात्रा दिखाने के लिए उत्साहित हूं। मुझे पहले से ही इस वृत्तचित्र में काम करने में मजा आ रहा है और मुझे पता है आप भी इसका आनंद लेंगे। इन पलों को संजोने से बेहतर कुछ हो नहीं सकता।

ये भी पढ़ें

image