17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुपरबग्स की भी नहीं चलेगी इस एंटीबायोटिक के सामने 

 यूनीवर्सिटी ऑफ मेलबर्न स्कूल ऑफ इंंजीनियरिंग की रिसर्च टीम द्वारा खोजा गया तारों के आकार का पालीमर सुपरबग्स जैसे ऐसे परजीवियों को भी मार सकता है, जिन्हें अभी तक खत्म करना नामुंकिन माना जाता रहा है। 

2 min read
Google source verification

image

Deepika Sharma

Sep 19, 2016

medicines

medicines

मेलबर्न। वैज्ञानिकों ने छोटे, तारों की आकृति वाले ऐसे पॉलीमर विकसित करने का दावा किया है जो जबरदस्त प्रतिरोधी क्षमता वाले घातक रोगाणुओं को भी प्रभावी तरीके से समाप्त कर सकता है। तारों की आकृति वाली संरचनाएं ‘पेप्टाइड पॉलीमर्स’ नाम के प्रोटीनों की छोटी श्रृंखला है।

2050 तक सुपरबग से 10 मिलियन की मौत

इसे यूनीवर्सिटी ऑफ मेलबर्न स्कूल ऑफ इंंजीनियरिंग के एक दल ने बनाया है। रिसर्च टीम के प्रमुख प्रोफेसर ग्रेग कियाओ ने कहा कि फिलहाल बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमणों का एकमात्र उपचार एंटीबायोटिक होते हैं। एक अनुमान के मुताबिक विश्व में 2050 तक 10 मिलियन से अधिक लोगों के सुपरबग की वजह से मरने की संभावना है। जबकि पिछले 30 सालों में मात्र दो या तीन नई एंटीबायोटिक दवायें ही खोजी जा सकी हैं।

कियाओ कहते हैं, उनकी टीम पिछले कई वर्षों से पेप्टाइट पॉलीमर विकसित करने पर काम कर रही थी। जिसमें अब जाकर सफलता मिली है। स्टार आकार की पेप्टाइट पॉलीमर से एंटीबायोटिक्स के प्रति उच्च प्रतिरोधी रोगाणुओं पर भी प्रहार किया जा सकेगा।

हर तरह के परजीवियों पर है कारगर

लाल रक्त कणिकाओं पर किए गए परीक्षणों से पता चला है कि स्टार आकार के पॉलीमर के खुराक की दर को 100 से अधिक तक बढ़ाना होगा। इस दौरान पता चला कि यह पॉलीमर सुपरबग्स को भी मारने में सक्षम है। परीक्षण के समय पॉलीमर के खिलाफ सुपरबग्स की किसी प्रतिरोधक क्षमता ने काम नहीं किया।

टीम के अनुसार यह पॉलीमर बैक्टीरिया के साथ कई सारे परजीवियों को खत्म कर सकता है, जिनपर किसी एंटीबायोटिक का असर नहीं होता। रिसर्चरों का मानना है कि स्टार आकार के पेप्टाइड पॉलीमर का प्रभाव किसी भी एंटीबायोटिक से अधिक और विस्तृत होगा। कियाओ और उनकी टीम को उ मीद है कि अगर इसपर और अधिक रिसर्च किया गया तो एंटीबायोटिक प्रतिरोधी परजीवियों पर हमले करने के नए रास्ते खुल सकते हैं।