टीम के अनुसार यह पॉलीमर बैक्टीरिया के साथ कई सारे परजीवियों को खत्म कर सकता है, जिनपर किसी एंटीबायोटिक का असर नहीं होता। रिसर्चरों का मानना है कि स्टार आकार के पेप्टाइड पॉलीमर का प्रभाव किसी भी एंटीबायोटिक से अधिक और विस्तृत होगा। कियाओ और उनकी टीम को उ मीद है कि अगर इसपर और अधिक रिसर्च किया गया तो एंटीबायोटिक प्रतिरोधी परजीवियों पर हमले करने के नए रास्ते खुल सकते हैं।