
जयपुर। गर्मी, पसीना और चिपचिपाहट के कारण बालों में अक्सर रूसी की परेशानी पैदा हो जाती है।
इससे छुटकारा पाने के लिए आपको ये आसान तरीका अपनाना चाहिए। इससे रूसी जड़ से चली जाएगी।
हेयर एक्सपर्ट के अनुसार नींबू में मौजूद साइटिक एसिड रूसी खत्म करने में सहायक होता है।
- नारियल तेल को गर्म कर इसमें नींबू का रस मिलाएं। नहाने से एक घंटे पहले सिर की मसाज करें और छोड़ दें। ठंडे पानी से बालों को धो लें या शैंपू कर लें।
- इसके अलावा एक कटोरी में थोड़ा बेसन लें। अब इसमें दही मिलाएं। इसको सर पर लगाकर आधा घंटे तक छोड़ दें और फिर बालों में शैंपू करके बालों को साफ कर लें।
इन घरेलू टिप्स की मदद से रूसी जड़ गायब हो जाएगी। अगर नहाने के लिए बोरिंग का पानी काम में लेते हैं तो बाल पर इसका इस्तमाल ना करें।
बोरिंग के पानी की जगह आरो का पानी ही इस्तमाल करें रूसी दूर हो जाएगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
