
जयपुर। कभी कभी ज्यादा मजाक करना भी महंगा पड़ जाता है। इसलिए इसे एक सीमा में ही किया जाए तो बेहतर है।
एक जोड़े को न जाने क्या सूझी कि उसने तय किया कि वह खुले बॉस्केटबॉल कोर्ट पर ही एक दूसरे के साथ संबंध स्थापित करेंगे। इसके बाद दोनों के दूसरे के साथ आलिंगनबद्ध हो गए और सेक्स करने लगे।
लेकिन बदकिस्मती से पास ही एक पार्क में खेल रहे युवाओं में से कुछ युवा घूमते-घूमते इस कोर्ट पर चले आए।
वहां आकर उन्होंने कोर्ट में बनी एक हट के पीछे कुछ अजीब सी हलचल देखी और उस जोड़े को न्यूड अवस्था में देख लिया।
उत्तेजित होकर वह उनको देखने उनके पास गए तो उनकी हैरानी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि वह जोड़ा सेक्स करने में मग्न था।
युवाओं के लिए यह काफी रोमांचित करने वाला क्षण था। उन्होंने इस जोड़े का खुले में सेक्स करने के लिए काफी मजाक बनाया।
अपना मजाक बनता देख वह मर्द आग-बबूला हो गया और उसने अपनी बंदूक से उन बच्चों को गोली मार दी।
गोली एक युवा की बांह में लगी जबकि दूसरा युवा पीछे से घायल हो गया। दोनों ही युवाओं को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के बाद वे ठीक बताए गए।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
