24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकेट गिरने का यह तरीका देख हंसी नहीं रोक पाएंगे, सचिन की आएगी याद

यह घटना है इंग्लैण्ड और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच एशेज सीरिज की।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shakti Singh

Sep 26, 2015

lydia greenway

lydia greenway

क्रिकेट में ऎसी बहुत से वाकये जो प्रशंसकों को हैरान कर देते हैं। वैसे तो इस खेल में कई तरीके हैं जिनसे बल्लेबाज आउट होता है लेकिन बहुत कम ऎसे हैं जो बरसों तक दर्शकों के जेहन में कैद हो जाए। ऎसा ही एक वाकया है जिसे देखकर आप कह उठेंगे कि, "ऎसे भी कोई आउट होता है क्या।"

यह घटना है इंग्लैण्ड और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच एशेज सीरिज की। इंग्लैण्ड टीम 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 80 रन पर पांच विकेट गंवा संघर्ष कर रही थी। अंग्रेज पारी को ढहाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई एलिस पेरी ने। पेरी दो विकेट ले चुकी थी और अच्छी लय में थी। पेरी ने इंग्लिश बल्लेबाज लिडिया ग्रीनवे को गेंद डाली। ग्रीनवे बाउंसर देखते हुए नीचे झुक गई लेकिन आगे जो हुआ वो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था।



गेंद उछली ही नहीं और घुटनों के बराबर रही लेकिन तब तक ग्रीनवे नीचे बैठ चुकी थी।
गेंद ग्रीनवे के लेग स्टंप से जा टकराई और गिल्ली ले उड़ी। पैरी इसे देखकर खुशी से
उछल पड़ी जबकि ग्रीनवे सकते में रह गई कि ऎसा कैसे हो गया। यह डिसमिसल कुछ वैसे ही
था जैसे कई साल पहले ग्लेन मैक्ग्राथ की गेंद पर सचिन तेंदुल कर हुए थे। ऎसे आउट
हुए थे सचिन:

ये भी पढ़ें

image