
lydia greenway
क्रिकेट में ऎसी बहुत से वाकये जो प्रशंसकों को हैरान कर देते हैं। वैसे तो इस खेल में कई तरीके हैं जिनसे बल्लेबाज आउट होता है लेकिन बहुत कम ऎसे हैं जो बरसों तक दर्शकों के जेहन में कैद हो जाए। ऎसा ही एक वाकया है जिसे देखकर आप कह उठेंगे कि, "ऎसे भी कोई आउट होता है क्या।"
यह घटना है इंग्लैण्ड और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच एशेज सीरिज की। इंग्लैण्ड टीम 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 80 रन पर पांच विकेट गंवा संघर्ष कर रही थी। अंग्रेज पारी को ढहाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई एलिस पेरी ने। पेरी दो विकेट ले चुकी थी और अच्छी लय में थी। पेरी ने इंग्लिश बल्लेबाज लिडिया ग्रीनवे को गेंद डाली। ग्रीनवे बाउंसर देखते हुए नीचे झुक गई लेकिन आगे जो हुआ वो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था।
Published on:
26 Sept 2015 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
