लॉस एंजेलिस।अभिनेता विन डीजल अभिनीत 'एक्सएक्सएक्स : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज 20 जनवरी 2017 को रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। वेबसाइट वेराइटी डॉट कॉम के मुताबिक, मारधाड़ से भरपूर फिल्म के प्रोडक्शन का काम फिलहाल टोरंटो में चल रहा है। डोमिनिकन गणराज्य में फिल्म की अतिरिक्त शूटिंग हुई। यह फिल्म रिवॉल्यूशन स्टूडियोज, रोथ क्रीशचनवौम फिल्म्स और डीजल्स वन रेस फिल्म द्वारा निर्मित होगी।