सहवाग ने कोहली के शतक को मूली (पराठा) और कबाली के साथ जोड़ते हुए नया मजेदार ट्वीट बनाया। उन्होंने ट्वीट किया, तीन लीज आजकल चलन में हैं। कबाली तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म है जो शुक्रवार को रिलीज हुई। इस फिल्म का दर्शकों को तहे दिल से इंतजार था।