24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब वीरेन्द्र सहवाग ने 1 गेंद पर बनाए 17 रन, यहां देखें

2004 में पाकिस्तान दौरे पर विस्फोटक बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग ने एक बॉल में 17 रन बनाने का कारनामा किया था

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Feb 23, 2016

virender sehwag

virender sehwag

नई दिल्ली। क्रिकेट को अलविदा कह जाने वाले भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग के नाम एक अटूट रिकॉर्ड है जो भव तक नहीं टूटा। दरअसल, 2004 में पाकिस्तान दौरे पर विस्फोटक बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग ने एक बॉल में 17 रन बनाने का कारनामा किया था।

यह कारनामा सहवाग ने गेंजबाज नवेद उल हसन के खिलाफ किया था जिससे वह बौखला गया था। नवेद उल हसन ने 3 लगातार नो बॉल की, इसमें से दो बॉलों पर चौके लगे। उसके बाद एक सही बॉल की, जिसपर कोई रन नहीं बना।

इसके बाद नवेद ने फिर दो बॉल नोबॉल की, इसमें से एक बॉल पर चौका लगा, जबकि दूसरी पर कोई रन नहीं बना। इस प्रकार 3 चौके से 12 और पांच नो बॉल के पांच अतिरिक्त रन मिलाकर कुल 17 रन हो गए।

कुछ ऐसे बने 17 रन : 4nb, 4nb, 0nb, 0, 4nb, 0nb

ये भी पढ़ें

image