नई दिल्ली। क्रिकेट को अलविदा कह जाने वाले भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग के नाम एक अटूट रिकॉर्ड है जो भव तक नहीं टूटा। दरअसल, 2004 में पाकिस्तान दौरे पर विस्फोटक बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग ने एक बॉल में 17 रन बनाने का कारनामा किया था।
यह कारनामा सहवाग ने गेंजबाज नवेद उल हसन के खिलाफ किया था जिससे वह बौखला गया था। नवेद उल हसन ने 3 लगातार नो बॉल की, इसमें से दो बॉलों पर चौके लगे। उसके बाद एक सही बॉल की, जिसपर कोई रन नहीं बना।
इसके बाद नवेद ने फिर दो बॉल नोबॉल की, इसमें से एक बॉल पर चौका लगा, जबकि दूसरी पर कोई रन नहीं बना। इस प्रकार 3 चौके से 12 और पांच नो बॉल के पांच अतिरिक्त रन मिलाकर कुल 17 रन हो गए।