22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिडनी टेस्ट : रिकॉर्डों की बौछार के बीच पाक को असंभव लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 32 ओवर में दो विकेट पर 241 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

2 min read
Google source verification

image

Kuldeep Panwar

Jan 06, 2017

David Warner

David Warner

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट का चौथा दिन यहां रिकॉर्डों की बौछार के नाम हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम को जीत के लिए 465 रन का असंभव लक्ष्य दिया। रिकॉर्डों की बौछार की शुरुआत पाकिस्तान के 39 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज यूनुस खान ने की और वह नाबाद 175 रन की पारी के साथ सिडनी क्रिकेट ग्र्राउंड पर 175+ रन का स्कोर बनाने वालों में सर्वाधिक उम्र के लिहाज से तीसरे नंबर पर आ गए। इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में 315 रन पर सिमट गई।



इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 32 ओवर में दो विकेट पर 241 रन बनाकर पारी घोषित करते हुए कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए और मेहमान टीम को जीत के लिए 465 रन का असंभव लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में शुरुआती तीनों बल्लेबाजों ने अद्र्धशतक जमाया।




पहली पारी में शतक जमाने वाले डेविड वार्नर ने दूसरी पारी में मात्र 27 गेंदों पर आठ चौके तथा तीन छक्के उड़ाते हुए 55 रन बनाए। दूसरे ओपनर उस्मान ख्वाजा 79 रन पर नाबाद रहे। उन्होंने 98 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान स्टीवन स्मिथ ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों पर आठ चौके तथा एक छक्का उड़ाया। पीटर हैंड्सकोंब 25 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे।



पाकिस्तान के लिए वहाब रियाज तथा यासिर शाह ने एक-एक विकेट लिए। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में खेल खत्म होने तक शहरजिल खान (40) का विकेट खोकर 1 विकेट पर 55 रन बना लिए हैं। अजहर अली (11) और यासिर शाह (3) विकेट पर मौजूद हैं।

हैंड्सकोंब का कमाल
07वीं पारी थी पीटर हैंड्सकोंब के करियर में और वह अब तक बिना 50 का स्कोर किए आउट नहीं हुए
04 आउट होने वाली पारी में उन्होंने 54, 105, 54, 110 के स्कोर किए, जबकि 3 नाबाद पारियों में उनका 1, 35 व 40 का स्कोर रहा
01 नंबर पर हैं अब वह दुनिया में शुरुआती 7 टेस्ट पारियों में ऐसा करने वाले
06 लगातार पारी का रिकॉर्ड द. अफ्रीका के जिमी ब्लेंकनबर्ग और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन का था

ये भी पढ़ें

image