13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह करके देखें…40 पार भी कोई आंटी नहीं कहेगा!

अगर आप उम्र के तीसवें दशक के आखिर में चल रही हैं और चालीस के पार भी युवा और स्मार्ट दिखना चाहती हैं तो मेकअप और त्वचा की देखभाल के अलावा आपको बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना होगा। तभी एजिंग का फर्क आपके चेहरे पर नहीं दिखेगा।

2 min read
Google source verification

image

Sangeeta Chaturvedi

May 04, 2015

अगर आप उम्र के तीसवें दशक के आखिर में चल रही हैं और चालीस के पार भी युवा और स्मार्ट दिखना चाहती हैं तो मेकअप और त्वचा की देखभाल के अलावा आपको बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना होगा। तभी एजिंग का फर्क आपके चेहरे पर नहीं दिखेगा।


स्मार्ट और ट्रेंडी कपड़े पहनें
आप चालीस के दशक में कदम रख रही हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि आप फैशनेबल कपड़े पहनना छोड़ दें। जो कपड़े ट्रेंडी हो, फैशन में हों, उन्हें पहनें। ऐसे कपड़े सोबर भी हों तो भी चलेंगे। हां, अगर आप अपने बड़े पेट को छिपाना चाहती हैं तो गहरे रंग की शर्ट पहनें।

रंगीन स्कार्फ
यदि आप उम्र के किसी भी पड़ाव में गहरे रंग के कपड़े पहनना पसंद नहीं करतीं तो भी थोड़े-बहुत रंग अपनी ड्रेसिंग में शामिल करें। आप रंगीन और ट्रेंडी स्कार्फ पहन सकती हैं। इन्हें पहनने से आप न केवल युवा दिखेंगी, बल्कि आपकी गरदन और जबड़े पर यदि झुर्रियां हैं तो यह उन्हें भी छिपा लेगा।

बालों के साथ प्रयोग करें
बोरिंग और एक ही हेयरस्टाइल भी आपके व्यक्तित्व पर नकारात्मक असर डालती है। यदि आपकी हेयरस्टाइल स्टाइलिश और आकर्षक है तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि आपकी उम्र कितनी है। आप पर सभी की नजर पड़ेगी। ऐसे हेयरस्टाइल के साथ नए-नए प्रयोग करती रहें, इसे बदलती रहें। यदि आपके बाल पतले हो रहे हैं तो बालों को घना दिखाने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।

अंडर आई कॉस्मेटिक्स
उम्र के साथ-साथ आंखों से नीचे गहरे गड्ढे हो जाते हैं। इनकी वजह आप निढाल और सुस्त लग सकती हैं। भले ही आप युवा और स्वस्थ हों लेकिन धंसी हुई आंखें आपको थकी हुई दिखाती हैं। आंखों और नाक के बीच का हिस्सा मॉइश्चर और मांस की कमी की वजह से धंस जाता है और आपका चेहरा थका हुआ लगता है। इसलिए अंडर आई कॉस्मेटिक्स के इस्तेमाल से इस हिस्से को भर दें।

झुर्रियों-लकीरों से छुटकारा
माथे, आंखों और मुंह के चारों ओर पडऩे वाली बारीक लकीरें आपकी उम्र की चुगली करती हैं और आपको थकी, तनाव से भरी होने का लुक देती हैं। बहुत से नुस्खों से और खान-पान संबंधी आदतों में बदलाव करके इनसे छुटकारा पाया जा सकता है। बहुत ज्यादा होने पर आप ब्रो लिफ्ट या फेस लिफ्ट करवा सकती हैं।

त्वचा के छिद्रों का कसा होना जरूरी
यदि त्वचा के छिद्र बड़े हो जाते हैं तो ये आपके चेहरे की त्वचा को एकसार नहीं रखते। नतीजा चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगती है। चेहरे के छिद्र कुछ मामलों में लेजर थैरेपी से भी कसे जा सकते हैं। इससे त्वचा कसी हुई लगेगी।

जरूरी है स्टाइलिश हैंडबैग
कुछ एक्सेसरीज ऐसी होती हैं जो आपके व्यक्तित्व में कुछ साल जोड़ देती हैं या फिर कुछ साल कम कर देती हैं। हैंडबैग इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। आपके पास ऐसा ट्रेंडी दिखने वाला हैंडबैग तो होना ही चाहिए, जैसा आजकल की युवतियां इस्तेमाल कर रही हों। वरना फीका और नीरस हैंडबैग आपको आंटी लुक ही देगा।