15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साड़ी पहनने के 7 तरीके, जंचेगी हर फिगर पर

साड़ी पहनने में आपको दिक्कत आती है। अगर हां, तो यहां सीखिए साड़ी पहनने के डिफरेंट स्टाइल, वह भी आसानी से...ग्लैमरस लुक के लिए ये हैं साड़ी पहनने करने के डिफरेंट स्टाइल...

less than 1 minute read
Google source verification

image

raghuveer singh

Aug 20, 2016

साड़ी पहनने में आपको दिक्कत आती है। अगर हां, तो यहां सीखिए साड़ी पहनने के डिफरेंट स्टाइल, वह भी आसानी से...ग्लैमरस लुक के लिए ये हैं साड़ी पहनने करने के डिफरेंट स्टाइल...

बंगाली स्टाइल

बंगाली स्टाइल इस पैटर्न से साड़ी पहनना बेहद आसान है। ट्रेडिशनल के साथ बंगाली पैटर्न ग्रेसफुल भी दिखाता है। इसे संभालना भी आसान है। हैंडलूम या कॉटन की बॉर्डर साड़ी इस स्टाइल से पहनें और बटोरें सबकी तारीफ। ट्रेंड में लहंगा स्टाइल लहंगा स्टाइल की साड़ी में आप काफी आकर्षक दिखती हैं।

लहंगा स्टाइल

किसी भी साड़ी को लहंगे स्टाइल में पहना जा सकता है। इसमें प्लेट्स को कुछ इस तरह डालते हैं कि ये लहंगे जैसा लुक देती है।

मराठी स्टाइल

थोड़ा हटकर मराठी स्टाइल इस पैटर्न की साड़ी पहनना काफी अलग होता है। इसके लिए 9 हाथ की लंबाई वाली साड़ी की जरूरत होती है। इसमें पेटीकोट पहनने की जरूरत नहीं होती।

जलपरी स्टाइल

कर्वी फिगर के लिए जलपरी स्टाइल यूं तो ये साड़ी हर तरह के फिगर पर अच्छी लगती है, खासतौरप कर्वी फिगर के लिए। लो वेस्ट से पहनी जाती है और स्कर्ट जैसा लुक देती है। स्लिम दिखते हैं। हैवी पल्लू साड़ी इस स्टाइल से पहनने पर जंचती है।

तितली स्टाइल

मॉडर्न लुक तितली स्टाइल शिफॉन, नेट की साडिय़ां इस स्टाइल से पहनें। इसमें आप काफी ग्लैमरस दिखेंगी। इस स्टाइल से साड़ी पहनने में पल्लू पतला रखा जाता है, जिसमें बेली बटन दिखता रहता है।

राजरानी स्टाइल

राजरानी स्टाइल हेवी सिल्क या भारी नेट की साडिय़ा इस स्टाइल से पहनें। गुजराती स्टाइल के इस पैटर्न में पल्लू दाईं ओर से लें।

मुमताज स्टाइल

रेट्रो लुक के लिए मुमताज स्टाइल रेट्रो लुक के लिए मुमताज स्टाइल पहनिए। आपका फिगर अच्छा है, तो इस स्टाइल से साड़ी से पहनकर आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।

ये भी पढ़ें

image