16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट की वजह से जब सचिन की आंखों में आए आंसू

क्रिकेट के भगवान के नाम मशहूर सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच 16 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Apr 25, 2016

Virat-Sachin

Virat-Sachin

नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान के नाम मशहूर सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच 16 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। मैच के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सचिन के इस तरह का बर्ताव किया कि सचिन ने विराट को ड्रेसिंग रूम से बाहर निकल जाने के लिए कह दिया। इस बात का खुलासा खुद सचिन ने किया।

सचिन ने बताया कि अपने आखिरी टेस्ट मैच के बाद में वे ड्रेसिंग रूम अकेले बैठे हुए थे। विराट जब उनके पास आए तो उनकी आंखों में आंसू भरे हुए थे। विराट ने अपना हाथ आगे करते हुए कहा कि यह धागा मेरे पापा ने मुझे दिया है। भारतीय इस धागे को गुडलक के लिए हाथ पर बांधते हैं। सचिन ने कहा, उसे (विराट)हमेशा लगता था कि वो यह धागा किसे दे। जिसे वो यह धागा दे वो बहुत खास होना चाहिए। उसने यह धागा मुझे दिया और छोटे भाई की तरह मेरे पैर छुए।

मैंने उससे कहा, तुम ये क्या कर रहे हो, तुम्हारी जगह यहां नहीं यहां है और ये कहते हुए मैंने उसे गले लगा लिया। इसके बाद मैं एक शब्द भी नहीं बोल पाया। मेरे रुंधे हुए गले से आवाज नहीं निकल पा रही थी। अंतत: मुझे विराट से यही कहना पडा़ कि वो उसी वक्त वहां से चला जाये क्योंकि मुझे पता था कि अगर वो इससे आगे कुछ कहता तो मैं फूट-फूट कर रोने लगता। मैं जीवन की क्षण को कभी भूल नहीं सकता।

ये भी पढ़ें

image