
जयपुर। भारतीय बाजार में जोलो और लावा ने मिड रेंज में अपने नए स्मार्टफोन उतारे हैं। जोलो ने क्यू सीरीज में क्यू1010 आई स्मार्टफोन और लावा ने लावा आइरिस प्रो 20 स्मार्टफोन लांच कि या है।
जोलो क्यू1010 आई की कीमत 13,499 रूपए जबकि लावा आइरिस प्रो 20 की कीमत 13,999 रूपए है।
आइए एक नजर डालते हैं इन फोन के स्पेसिफिकेशन पर और जानते हैं दोनों में से कौन सा फोन बेहतर है :-
जोलो क्यू1010 आई : डुअल सिम सपोर्ट
लावा आइरिस प्रो 20 : डुअल सिम सपोर्ट
जोलो क्यू1010 आई :1.3 गीगाहट्र्ज `ाडकोर प्रोसेसर
लावा आइरिस प्रो 20 :1.2 गीगाहट्र्ज `ाडकोर प्रोसेसर
जोलो क्यू1010 आई :1 जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज
लावा आइरिस प्रो 20 :1 जीबी रैम और 4जीबी इंटरनल स्टोरेज
जोलो क्यू1010 आई : 32जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
लावा आइरिस प्रो 20: 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी सपोर्ट है।
जोलो क्यू1010: फ्लैश सहित 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और विडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा
लावा आइरिस प्रो 20: फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल ऑटो फोकस रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल सेकेंड्री कैमरा
जोलो क्यू-1010 : पावर बैकअप के लिए 2250 एमएएच की बैटरी कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और यूएसबी की सुविधा
लावा आइरिस प्रो-20 : पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी। इसके अलावा 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और यूएसबी सुविधा भी दी गई है।
जोलो क्यू1010: एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.2 जेलीबीन
आइरिस प्रो 20: एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.2 जेलीबीन
जोलो क्यू1010: 5.0 इंच का आईपीएस डिस्प्ले विद 720*1280 पिक्सल रेजल्यूशन
आइरिस प्रो-20: 4.7 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है विद 540*960 पिक्सल रेजल्यूशन
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
