
फिल्मों जैसी वीडियो क्वालिटी देता है ये गैजेट, बस फोन में अटैच करिए और शुरू हो जाइए
नई दिल्ली: जब आपके घर में शादी ब्याह या फिर कोई फंक्शन होता है तो आप किसी फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर को हायर करते हैं जो उस इवेंट को रिकॉर्ड करता है जिससे आप अपने खास पलों को बाद में भी देख सकें, इन प्रोफेशनल वीडियोग्राफर्स को हायर करने में काफी खर्च आ जाता है। लेकिन लोगों के पास इसके अलावा कोई ऑप्शन भी नहीं होता है क्योंकि खुद से बनाने में वीडियो शेक हो जाता है। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि हम आपको ऐसे गैजेट के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने नॉर्मल फोन से ही प्रोफेशनल क्वालिटी की वीडियो शूट कर सकते हैं।
गिंबल
गिंबल किसी सेल्फी स्टिक जैसा ही गैजेट होता है जिसमें आप अपने फोन को अटैच कर सकते हैं। इस गैजेट में फोन अटैच करने के बाद आप इसमें सेटिंग करके वीडियो शूट कर सकते हैं। इसमें कई सारे मोड्स दिए जाते हैं जिन्हें आप अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं।
जानिए क्या हैं फीचर्स
दरअसल गिंबल में दो जगह पर मोटर्स लगी होती हैं जो आपके मूवमेंट के हिसाब से चलती हैं। इन मोटर्स की वजह से आप जब वीडियो शूट करते हैं तो शेक होने के बावजूद भी कैमरा बिलकुल स्टेबल रहता है। इसके लिए आपको बस गिंबल में हॉरिजॉन्टल या फिर वर्टिकल शूटिंग का ऑप्शन सेलेक्ट करना होता है। इसके बाद आप दौड़ते हुए भी वीडियो शूट करते हैं तब भी वीडियो बिलकुल भी शेक नहीं करता है। इस गैजेट में आपको टाच स्क्रीन भी मिल जाएगी साथ ही में इसमें बटन्स भी दिए होते हैं जिससे आप बड़ी आसानी से वीडियो के मोड को सेलेक्ट कर सकता हैं।
गिंबल के साइज की बात करें तो यह 30cm से लेकर 50cm तक लंबा होता है और इसका वजन लगभग आधा किलो या उससे कम का होता। बात करें इसके दाम की तो आप इसे 1000 से 5000 रुपये में खरीद सकते हैं और अपने नार्मल वीडियोज को प्रोफेशनल लेवल का बना सकते हैं।
Published on:
19 May 2018 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
