
नई दिल्ली। भारत की अनुभवी महिला निशानेबाज हीना सिद्धू ने हनोवर में आयोजित की गई अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस स्पर्धा में जहां हीना को सोना मिला, वहीं भारत की एक अन्य महिला निशानेबाज श्री निवेथा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। आपको बता दें कि हीना सिद्धू इस समय भारत की शीर्ष महिला निशानेबाज हैं। हीना की ही तरह उनके पति रौनक पंडित भी निशानेबाज है। हीना की कामयाबी के पीछे पंडित का काफी योगदान होता है।
निवेथा ने कांस्य पदक पर किया कब्जा-
हीना को इस सप्ताह म्यूनिख में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप टूर्नामेंट का इंतजार है। इस स्पर्धा के फाइनल में हीना और फ्रांस की निशानेबाज मटिल्डा लामोले दोनों 239.8 अंकों पर बराबरी पर थीं। यहां टाई-शॉट में हीना ने बाजी मारते हुए स्वर्ण पदक जीता। निवेथा ने 219.2 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
जीत के बाद ये बोली हीना सिद्धू -
हीना ने हालांकि, क्वालीफाइंग दौर में 572 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था, वहीं निवेथा 582 अंकों के साथ पहले स्थान पर थीं। अपनी स्वर्णिम जीत के बाद हीना ने कहा कि मैं अपने प्रशिक्षण से मिल रहे परिणामों से काफी खुश हूं। मैं जानती हूं कि यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं है, लेकिन हम सही राह पर हैं। यह समय की बात है। मुझे अब म्यूनिख में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट का इंतजार है।
हीना की लव स्टोरी है फिल्मी-
हीना सिद्धू और रौनक पंडित आज पति-पत्नी हैं। लेकिन इन दोनों की लवस्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। हीना और रौनक ट्रेनिंग के दौरान एक -दूसरे से मिले थे। जहां पहले इन दोनों के बीच नहीं बनती थी। लेकिन बात में इन दोनों के बीच प्यार हुआ। और आज रौनक हीना के पति होने के साथ-साथ ट्रेनर भी हैं।पगल
Published on:
14 May 2018 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
