
लंदन। महिलाओं के लिए एक खुशखबरी है। एक ऎसी खास महिला ब्रा बना ली गई है जिसको पहनने के बाद महिला ज्यादा सुकुन महसूस करेंगी।
इस ब्रा में लगा बेंड होने वाला वायर उनके ब्रेस्ट को इस तरह सपोर्ट करेगा कि वह और भी ज्यादा सेक्सी लगने लगेंगी।
इतना ही नहीं महिला यह भी सुनिश्चित कर पाएंगी कि वह कितना क्लीवेज एक्सपोज करना चाहती हैं।
महिलाओं के लिए ब्रा पहने रखना अपने आप में किसी चुनौती से कम नहीं होता। ब्रा के बॉर्डर पर लगे मैटल वायर अक्सर उनके नर्म शरीर पर अपने निशान छोड़ देते हैं।
इसलिए ज्यादातर महिलाएं घर वापस आते ही जल्द से जल्द अपनी ब्रा से निजात पाना चाहती है।
लेकिन अब ऎसा नहीं होगा क्योंकि सिलिकॉन मेजिक वायर लगी यह ब्रा अब महिला के शरीर को न काटेगी और न ही खाएगी।
इस स्पेशल ब्रा को ट्रायंफ नामक एक लिंगरी बनाने वाली कंपनी ने बाजार में पेश किया है। ब्रा को ब्लैक, न्यूड, सिल्वर और रेड कलर में उतारा गया है।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
