
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शतक जमाने के साथ ही श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा विश्व कप के इतिहास में शतक की हैट-ट्रिक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। संगकारा ने 100 गेंदों में अपना यह शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके इस शतक में 11 चौके शामिल हैं।
संगकारा ने इससे पहले 26 फरवरी को मेलबर्न में बांगलादेश के खिलाफ 105 रन की नाबाद पारी खेली थी और फिर 1 मार्च को वेलिंगटन में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 117 रन बनाकर टीम को बड़ी जीत दिलाई थी। गोरतलब है कि संगकारा इस विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। वनडे क्रिकेट करियर में संगाकारा ने 402 मैच में 14000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
Published on:
08 Mar 2015 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
