20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड टी20 : हमारे लिए बड़ी जीत: सना मीर

कप्तान सना मीर ने भारत के खिलाफ टी-20 महिला वर्ल्ड कप मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत दो रन से मिली जीत को अपनी टीम के लिए बड़ी जीत करार दिया

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Mar 19, 2016

Sana Mir

Sana Mir

नई दिल्ली। पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सना मीर ने भारत के खिलाफ टी-20 महिला वर्ल्ड कप मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत दो रन से मिली जीत को अपनी टीम के लिए बड़ी जीत करार दिया है। सना मीर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमारी यह एक बड़ी जीत है और भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में निश्चित रूप से यादगार जीत है क्योंकि इसने हमें वापिस मुकाबले में ला खड़ा किया है।

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, हम पर इस मैच को लेकर काफी दबाव था। यदि हम हार जाते तो वर्ल्ड कप की होड़ से बाहर हो जाते लेकिन इस जीत ने हमारी उम्मीदों को ङ्क्षजदा कर दिया है। अब हम इस लय को बंगलादेश और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अगले मैचों में बरकरार रखेंगे। सना मीर ने दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, हमें दर्शकों का काफी समर्थन मिला।

पाकिस्तान के कुछ समर्थक भी यहां मौजूद थे लेकिन ओवरऑल दर्शकों ने हमारा उत्साह बनाए रखा। पाकिस्तानी महिला कप्तान ने माना कि मुकाबला नजदीकी होता जा रहा था लेकिन उन्हें खुशी है कि बारिश आने के समय उनकी टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत से आगे थी। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों को रोकने की अपनी रणनीति के लिए सना मीर ने कहा, हम जानते हैं कि भारतीय बल्लेबाज ऑफ साइड पर काफी रन बनाते हैं इसलिये हमनें उन्हें ऑफ साइड पर रन बनाने से रोका और इसका हमें पूरा फायदा मिला।

भारत ने शुरुआती 10 ओवर में मात्र 27 रन बनाए थे। सना मीर ने इस जीत को अपनी टीम के खिलाडिय़ों के माता-पिता और टीम की चोटिल खिलाड़ी जवेरिया खान को समर्पित किया। इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बनीं अनम अमीन ने कहा, मुझे खुशी है कि मैंने अपनी टीम की जीत में योगदान दिया। मैं यही सोचकर आई थी कि मुझे प्लेयर ऑफ द मैच बनना है और इंशाअल्लाह मेरा ख्वाब पूरा हुआ। मैंने ज्यादा से ज्यादा डॉट बॉल डाली जिससे भारतीय बल्लेबाज दबाव में आ गई।

इंद्र देवता पाकिस्तान पर मेहरबान
इंद्र देवता भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर मेहरबान नहीं रहे और जोरदार बारिश ने भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पाकिस्तानी टीम ने फिरोजशाह कोटला मैदान में शनिवार को भारत को टी-20 वर्ल्ड कप वर्षा बाधित ग्रुप बी मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत दो रन से जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 96 रन बनाए थे जिसके बाद पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुये 16 ओवर में छह विकेट पर 77 रन बनाए थे कि तेज बारिश ने खेल रोक दिया।

कटऑफ समय तक मैदान पूरी तरह से तैयार नहीं था और अंपायरों ने मैच समाप्त घोषित कर दिया। 16 ओवर तक पार स्कोर 75 रन था जबकि पाकिस्तानी टीम 77 रन बना चुकी थी। मैच जैसे ही समाप्त घोषित किया गया, पाकिस्तानी टीम इस जीत की खुशी में उछल पड़ी और उसके खिलाडिय़ों ने कोटला मैदान का चक्कर भी लगाया।

ये भी पढ़ें

image