12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

चोटिल युवराज हो सकते हैं वर्ल्ड कप से बाहर, मनीष पांडे टीम में शामिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते समय चोटिल हुए युवराज सिंह की जगह युवा खिलाड़ी मनीष पांडे टीम में शामिल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Mar 28, 2016

Yuvraj Singh

Yuvraj Singh

नई दिल्ली। टी 20 वर्ल्ड कप के सुपर-10 मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते समय चोटिल हुए युवराज सिंह की जगह युवा खिलाड़ी मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग के दौरान युवराज के एड़ी चोट लगी थी जिसके कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 मार्च होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे और चोट गंभीर हुई तो वर्ल्ड से भी बाहर हो सकते हैं।

युवराज को एड़ी में लगी चोट
मोहाली में जब युवराज बैटिंग करने उतरे और शॉट लगाकर रन दौड़ रहे थे उसी दौरान उनके एड़ी में चोट लगी थी जिसके कारण रन पूरा करते ही मैदान पर गिर पड़े थे। हालांकि चोट लगने के बावजूद युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 गेंदों में 21 रनों की संकटमोचक पारी खेली जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 161 रनों के टारगेट को 4 विकेट खोकर हासिल किया था।

करो या मरो के मुकाबले में युवी ने खेली थी 21 रन की अहम पारी
भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये करो या मरो का मुकाबला था क्योंकि इस मैच में जो जीता उसी का सेमीफाइनल में खेलना तय था और दूसरी टीम का टी20 वर्ल्ड कप में यही सफर समाप्त होना था। इस मैच में विराट कोहली और युवराज ने 45 रनों की अहम साझेदारी भी की।

युवी और विराट की अहम साझेदारी ने पाक के खिलाफ दिलाई थी जीत
इससे पहले युवराज और विराट की साझेदारी ने भी पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। चोट गंभीर होने पर युवराज सिंह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर भी हो सकते हैं। वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम इंडिया के अगले दो मुकाबले अहम है इसलिए पूरी तरह फीट नहीं होने पर अगले मैचों में खेलने की संभावना कम नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें

image