इससे पहले, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए वेटइंडीज ने मजबूत बल्लेबाजी क्रम वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को 20 ओवरो में 8 विकेट पर 122 रन ही बनाने दिया। क्विंटन डी काक (47), डेविड वीज (28) और काफी हद तक क्रिस मौरिस (16) को छोड़कर कोई भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज अनुशसित कैरेबियाई गेंदबाजी के आगे टक नहीं सका। हाशिम अमला (1), फाफ दू प्लेसिस (9), रिलो रूसो (0), अब्राहम डिविलियर्स (10) और डेविड मिलर (1) सस्ते में चलते बने। डी कॉक ने इसके बाद वीज के साथ छठे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। डी कॉक 46 गेंंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाने के बाद 97 के कुल योग पर पवेलियन लौटे।