18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द ही हेजल कीच से शादी करने वाले हैं युवराज

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच जल्द ही दिसंबर में शादी के बंधने में बंधने जा रहे हैं

3 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Sep 25, 2016

Yuvraj singh

Yuvraj singh

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच जल्द ही दिसंबर में शादी के बंधने में बंधने जा रहे हैं। बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा के शो में युवराज सिंह की शादी सुमोना चक्रवर्ती से हुई है लेकिन ऐसा केवल टीवी शो में हुआ असल जिंदगी नहीं। युवराज सिंह ने हाल में कपिल शर्मा के शो में अपनी लव स्टोरी को लेकर बड़ा खुलासा किया।


युवी को दिलोजान से पसंद है हेजल की खूबसूरती
कार्यक्रम के दौरान जब युवी से पूछा गया कि हेजल से आपने शादी का फैसला किया, आपको हेजल में सबसे ज्यादा क्या पसंद आया। युवी ने कहा कि जब वो हेजल से पहली बार मिलने पहुंचे तो उस वक्त वो चल रही थीं। उन्हें देखकर लगा कि कोई लड़का चल रहा है। मैं सोचा चलो सही है इनकी हरकत को लड़कियों जैसी बिल्कुल भी नहीं है। फिर मैंने इनके कपड़े देखे और सोचा कि इसे भी रहने दो और फिर मैंने इनका चेहरा देखा। इनका चेहरा देखकर मुझे लगा कि ये बहुत ही प्यारी हैं।


3 साल बाद कॉफी डेट के लिए राजी हुई हेजल
युवी जब हेजल से पहली बार मिले तो उन्हें हाय बोला और इसके बाद कॉफी पर चलने को कहा। इसके बाद युवी लगातार उन्हें फोन कर कॉफी पर बुलाते रहे। हर बार वो हां बोलती थीं और फिर फोन बंद कर देती थीं। ऐसा सात-आठ बार हुआ। इसके बाद युवी ने झल्लाकर हेजल का नंबर डीलीट कर दिया। इस घटना के साढ़े तीन साल के बाद युवी के फेसबुक पर हेजल उनके एक कॉमन फ्रेेंड की फ्रेंड थी। फिर युवी ने अपने फ्रेंड से पूछा कि आप हेजल को कैसा जानते हो तो उसने कहा कि वो उससे एक बार मिल चुका है। युवी ने अपने फ्रेंड से कहा कि इससे दूर रह। उसने मुझे तीन साल तक घास नहीं डाली और अब मैं उससे ही शादी करूंगा। फिर हेजल ने फेसबुक पर युवी का फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया और साढ़े तीन साल बाद उनसे मिलीं।

काफी समय बाद माना शादी का प्रस्ताव
युवी से पहली बार मिलने के बाद भी हेजल उन्हें ना करती रहीं। एक साल के बाद जब युवी ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया तो उन्होंने कहा कि हम देखते हैं। हालांकि उसके बाद वो युवी से शादी के लिए मान गईं।

हेजल को देखकर युवी की मां ने क्या कहा
युवी के मुताबिक जब उनकी मां ने हेजल को पहली बार देखा तो उन्होंने कहा कि चलो अच्छा है तुम एक लड़की से नहीं एक 'लड़के' से शादी करने जा रहे हो।

हेजल नहीं देखती हैं ज्यादा क्रिकेट मैच
हेजल ने बताया कि वो क्रिकेट मैच ज्यादा नहीं देखती हैं। हालांकि वो सचिन, धोनी और युवराज का नाम सुन चुकी थीं। युवराज के छह छक्कों के बारे में उन्होंने कहा कि जब वो छक्के लगा रहे थे तब उनका टीवी चल रहा था मगर वो मेरे लिए कुछ खास नहीं था। हेजल को तो ये भी पता नहीं था कि युवी ने वो छक्के इंग्लैंड के खिलाफ लगाए थे।

ये भी पढ़ें

image