17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवराज सिंह को नहीं मिली हाईकोर्ट से राहत

जोरावर सिंह के वैवाहिक केस में क्रिकेटर युवराज सिंह और उनकी मां शबनम को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट से राहत नहीं मिल पाई

less than 1 minute read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Apr 15, 2016

Yuvraj singh

Yuvraj singh

चंडीगढ़। छोटे भाई जोरावर सिंह के वैवाहिक केस में क्रिकेटर युवराज सिंह और उनकी मां शबनम को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट से राहत नहीं मिल पाई है। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कोई आदेश जारी न करते हुए सुनवाई 6 मई तक स्थगित कर दी है। इससे पूर्व हाईकोर्ट ने उनके भाई के वैवाहिक विवाद केस में मीडिया में खबर प्रकाशित करने पर बैन लगाने से इनकार कर दिया था।

युवराज सिंह, उनकी मां शबनम सिंह और भाई जोरावर सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि मीडिया उनके पारिवारिक मामले में दखलअंदाजी कर रहा है। मामले को मीडिया में प्रकाशित करने पर रोक लगाई जाए।

याचिका में ये भी आरोप था कि जोरावर की पत्नी के परिवार वाले उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें विवाद को लेकर पत्रकार वार्ता बुलाया जाना शामिल है।

कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता ऐसा कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए जिससे साबित हो कि मामले में मीडिया संयम से काम नहीं ले रहा है और अपनी सीमा लांघ रहा है। भारत के संविधान में हर किसी को अपनी बात कहने की आजादी है,बशर्ते वह सीमा में हो।

ये भी पढ़ें

image